Aloo Pyaj Ka Achar: इस आसान रेसिपी से बनाये आलू-प्याज का आचार,स्वाद में लाएं नया ट्विस्ट

Aloo Pyaj Ka Achar : अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं और खाने में एक नया स्वाद लाना चाहते हैं तो आलू-प्याज का आचार बनाएं.

By Shinki Singh | February 28, 2025 6:43 PM
an image

Aloo Pyaj Ka Achar: आचार के बिना खाना अधूरा लगता है. आचार जो खाने के स्वाद को और भी बढ़ा देता है. आज कल आलू-प्याज का आचार भी खासा ट्रेंड में है. अगर आप आम आचार से कुछ हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आलू-प्याज का आचार एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इस आचार को बनाना बेहद आसान है और यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है.

आलू-प्याज का आचार बनाने की विधि

  • 2 बड़े आलू (उबले हुए)
  • 1 प्याज (कटा हुआ)
  • 2 चम्मच सरसों का तेल
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच हींग
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच नमक (स्वाद अनुसार)
  • 1 चम्मच चीनी
  • 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1/2 चम्मच मेथी दाना

विधि

  • सबसे पहले आलू को उबाल कर छोटे टुकड़ों में काट लें और प्याज को बारीक काट लें.
  • अब एक कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें, उसमें जीरा और मेथी दाना डालें. फिर हींग और हल्दी पाउडर डालें.
  • जब मसाले खुशबू देने लगे, तब प्याज डालकर उसे हल्का सा भूनें.
  • अब उबले हुए आलू के टुकड़े, नमक, चीनी, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें.
  • आचार को 2-3 दिन के लिए धूप में रखें ताकि यह अच्छे से पक जाए और मसाले अच्छे से घुल जाएं.
  • आलू-प्याज का आचार तैयार है इसे आप रोटी, पराठे या किसी भी खाने के साथ खा सकते हैं.

Also Read : Gajar Halwa Recipe : बस कुछ ही मिनटाें में तैयार करें गर्मागर्म गाजर का हलवा, हर किसी का लेगा दिल जीत

स्वाद का मजा

आलू-प्याज का आचार खाने के साथ खास स्वाद लाता है और यह किसी भी डिश को और भी स्वादिष्ट बना देता है. खासकर गर्मियों में यह आचार खाने का आनंद दोगुना कर देता है. साथ ही यह पेट के लिए भी फायदेमंद होता है.

Also Read : Carrot Kheer Recipe: क्या आपने कभी ट्राई किया है गाजर का लाजवाब खीर, खाने के बाद हर कोई करेगा वाउ

आचार का स्वास्थ्य लाभ

आलू-प्याज का आचार पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और शरीर में ताजगी बनाए रखता है. इसमें उपयोग किए गए मसाले पेट के लिए अच्छे होते हैं और यह शरीर में एंटीऑक्सिडेंट्स की कमी को पूरा करते हैं.

Also Read : Paneer Butter Masala Recipe: गेस्ट्स को करें इंप्रेस, पनीर बटर मसाला रेसिपी से सजाएं डिनर टेबल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version