Aloo Tikki Chaat Recipe: होली पर स्ट्रीट स्टाइल चटपटी चाट का मजा लीजिए घर पर, नोट करें ये आसान रेसिपी
Aloo Tikki Chaat Recipe: होली पर कुछ अलग बनाने की सोच रहे हैं तो आलू टिक्की की चाट जरूर ट्राई कीजिए. चाट तो हर किसी को पसंद आता है. यह घर पर भी आसानी से तैयार किया जा सकता है और स्वाद भी स्ट्रीट स्टाइल होता है.
By Sweta Vaidya | March 13, 2025 9:41 AM
Aloo Tikki Chaat Recipe: होली का त्योहार रंगो के वजह से जाना जाता है. यह पर्व अपने खास पकवानों के लिए भी बहुत लोकप्रिय है. होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में आप अपने घरों में होली पर खास व्यंजन बनाने के लिए तैयारी में जुटे होंगे. इस होली पर अगर आप कुछ अलग बनाने की सोच रहे हैं तो आप आलू टिक्की बनाएं. आलू टिक्की चाट का स्वाद खट्टा-मीठा होता है और यह अधिकतर लोगों को पसंद आता है. क्रिस्पी और सॉफ्ट आलू टिक्की खट्टी और मीठी चटनी के साथ मुंह में जाते ही पिघल जाती है और अलग-अलग स्वाद का मिश्रण खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होता है. तो आइए जानते हैं स्ट्रीट स्टाइल आलू टिक्की बनाने की विधि.
सबसे पहले उबले हुए आलू को छीलकर एक बर्तन में रख लें. अब इसमें कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च का पाउडर, नमक, थोड़ा सा चाट मसाला, अदरक का पेस्ट और जीरा पाउडर को मिक्स करें. आलू को अच्छे तरीके से मैश करें.
इससे टिक्की तैयार करके अलग रखें. अब तवे में तेल डालकर इन टिक्की को हल्का फ्राई करें. टिक्की को क्रिस्पी होने तक पकाएं.
अब एक प्लेट में टिक्की को रखें. इसके ऊपर हरी चटनी, दही और मीठी चटनी को डालें.
इसके ऊपर भुना जीरा पाउडर, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालें.
अब इसमें कटा प्याज और सेव को डालें. सबसे अंत में धनिया के पत्तों से सजाएं और सर्व करें. इस तरह से स्ट्रीट स्टाइल आलू टिक्की चाट तैयार है.