Alum soap For Glowing skin: फिटकरी से बना साबुन देगा ऐसा ग्लो, भूल जाएंगे फेशवॉश
Alum soap For Glowing skin: महंगे फेसवॉश को अलविदा कहिए और अपनाइए ये देसी नुस्खा जो स्किन को देगा साफ, ग्लोइंग और फ्रेश लुक बिल्कुल नेचुरल तरीके से.
By Shinki Singh | May 17, 2025 5:23 PM
Alum soap For Glowing skin: क्या आप बार-बार बदलते फेसवॉश से थक चुके हैं. चेहरे की चमक तो दूर स्किन और भी रूखी और बेजान हो जाती है. अब वक्त है कुछ देसी और असरदार नुस्खा अपनाने का. फिटकरी से बना ये घरेलू साबुन न केवल स्किन को गहराई से साफ करता है बल्कि उसमें नैचुरल ग्लो भी लाता है और वो भी बिना किसी केमिकल साइड इफेक्ट के. ऐसे में महंगे फेसवॉश को अलविदा कहिए और अपनाइए ये देसी नुस्खा जो स्किन को देगा साफ, ग्लोइंग और फ्रेश लुक बिल्कुल नेचुरल तरीके से.
सामग्री
फिटकरी पाउडर – 1 चम्मच
ग्लिसरीन बेस साबुन – 1 साबुन (या कोई ट्रांसपेरेंट बेस)
नीम पाउडर ( पिंपल्स के लिए) – 1/2 चम्मच
एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
टी ट्री ऑयल – 2-3 बूंद
साबुन सेट करने के लिए मोल्ड
बनाने का तरीका
सबसे पहले ग्लिसरीन बेस या कोई ट्रांसपेरेंट साबुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
इसे डबल बॉयलर मेथड से धीमी आंच पर पिघलाएं या माइक्रोवेव में 30 सेकंड के लिए रख दें.
पिघले हुए साबुन में फिटकरी पाउडर, नीम पाउडर, एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल मिलाएं.
अच्छे से मिलाकर मोल्ड में डालें और 3-4 घंटे के लिए सेट होने दें.
जब साबुन ठंडा और सख्त हो जाए तो उसे मोल्ड से निकाल लें.आपका फिटकरी फेस साबुन तैयार है.
कैसे इस्तेमाल करें
दिन में दो बार – सुबह और रात सोने से पहले इस साबुन से चेहरा धोएं.
झाग बनाकर 1 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धो लें.