Alum soap For Glowing skin: फिटकरी से बना साबुन देगा ऐसा ग्लो, भूल जाएंगे फेशवॉश

Alum soap For Glowing skin: महंगे फेसवॉश को अलविदा कहिए और अपनाइए ये देसी नुस्खा जो स्किन को देगा साफ, ग्लोइंग और फ्रेश लुक बिल्कुल नेचुरल तरीके से.

By Shinki Singh | May 17, 2025 5:23 PM
an image

Alum soap For Glowing skin: क्या आप बार-बार बदलते फेसवॉश से थक चुके हैं. चेहरे की चमक तो दूर स्किन और भी रूखी और बेजान हो जाती है. अब वक्त है कुछ देसी और असरदार नुस्खा अपनाने का. फिटकरी से बना ये घरेलू साबुन न केवल स्किन को गहराई से साफ करता है बल्कि उसमें नैचुरल ग्लो भी लाता है और वो भी बिना किसी केमिकल साइड इफेक्ट के. ऐसे में महंगे फेसवॉश को अलविदा कहिए और अपनाइए ये देसी नुस्खा जो स्किन को देगा साफ, ग्लोइंग और फ्रेश लुक बिल्कुल नेचुरल तरीके से.

सामग्री

  • फिटकरी पाउडर – 1 चम्मच
  • ग्लिसरीन बेस साबुन – 1 साबुन (या कोई ट्रांसपेरेंट बेस)
  • नीम पाउडर ( पिंपल्स के लिए) – 1/2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
  • टी ट्री ऑयल – 2-3 बूंद
  • साबुन सेट करने के लिए मोल्ड

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले ग्लिसरीन बेस या कोई ट्रांसपेरेंट साबुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • इसे डबल बॉयलर मेथड से धीमी आंच पर पिघलाएं या माइक्रोवेव में 30 सेकंड के लिए रख दें.
  • पिघले हुए साबुन में फिटकरी पाउडर, नीम पाउडर, एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल मिलाएं.
  • अच्छे से मिलाकर मोल्ड में डालें और 3-4 घंटे के लिए सेट होने दें.
  • जब साबुन ठंडा और सख्त हो जाए तो उसे मोल्ड से निकाल लें.आपका फिटकरी फेस साबुन तैयार है.

कैसे इस्तेमाल करें

  • दिन में दो बार – सुबह और रात सोने से पहले इस साबुन से चेहरा धोएं.
  • झाग बनाकर 1 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धो लें.
  • इसके बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.

फायदे जान कर हो जायेंगे हैरान

  • मुंहासों, ब्लैकहेड्स और पिग्मेंटेशन में लाभकारी.
  • स्किन टोन को निखारे और दाग-धब्बे कम करे.
  • ऑयली स्किन को कंट्रोल करता है.
  • नेचुरल ग्लो लाता है.

Also Read :Natural Skin Care: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, गुलाब जल से पाएं निखरी त्वचा

Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन

Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version