Amla Water Benefits For Hair and Health: आंवले के पानी को फेंकने से पहले जान लें ये बातें
Amla Water Benefits For Hair and Health: आंवले का पानी पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है. इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करें.
By Pratishtha Pawar | January 18, 2025 7:41 PM
Amla Water Benefits For Hair and Health: आंवला एक ऐसा फल है जो पोषण से भरपूर होता है और इसे भारतीय चिकित्सा में विशेष स्थान दिया गया है. आंवले का इस्तेमाल विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज और सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जाता है. अक्सर आंवला उबालने या उसका रस निकालने के बाद उसका पानी फेंक दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंवले का पानी भी बेहद फायदेमंद हो सकता है? इसे बालों और स्वास्थ्य दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
Amla Water Benefits For Hair and Health: आंवले का पानी बालों के लिए वरदान
नेचुरल ब्लैक कलरिंग एजेंट
आंवले के पानी को बालों पर लगाने से बालों का प्राकृतिक रंग बना रहता है. यह सफेद बालों को धीरे-धीरे काला करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और उन्हें झड़ने से रोकते हैं.
डैंड्रफ से छुटकारा
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आंवले का पानी एक प्राकृतिक उपाय है. इसे बालों की जड़ों पर लगाने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और डैंड्रफ की समस्या दूर होती है.
बालों में चमक
आंवले के पानी को बाल धोने के बाद आखिरी बार लगाने से बालों में नेचुरल चमक आ जाती है. यह बालों को मुलायम और सिल्की बनाता है.
आंवले का पानी पीने के फायदे
डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाता है
आंवले का पानी पीने से पाचन तंत्र बेहतर होता है. यह एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है.
इम्यूनिटी बूस्टर
इसमें मौजूद विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है. सर्दी और खांसी से बचाव के लिए आंवले का पानी पीना बेहद फायदेमंद है.
डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार
आंवले का पानी शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. यह किडनी और लिवर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है.
त्वचा को बनाए खूबसूरत
आंवले का पानी पीने से त्वचा में निखार आता है. यह त्वचा की टोन को सुधारता है और झुर्रियों को कम करता है.
कैसे करें आंवले के पानी का इस्तेमाल?
बालों के लिए आंवले को उबालकर उसका पानी ठंडा कर लें. फिर इसे बाल धोने के बाद स्कैल्प पर लगाएं. 10-15 मिनट के बाद बालों को सादे पानी से धो लें.
पीने के लिए उबले हुए आंवले के पानी को ठंडा करके सुबह खाली पेट पिएं. स्वाद के लिए इसमें शहद या नींबू मिला सकते हैं.
आंवले का पानी आपके बालों और स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी है. अगली बार जब आप आंवले का उपयोग करें, तो उसका पानी फेंकने की बजाय इसे wisely इस्तेमाल करें. यह न केवल आपके बालों की खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि आपकी सेहत को भी बेहतर बनाएगा.