Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत-राधिका की शादी में अपने सुरों से चार चांद लगाएंगे बॉलीवुड व हॉलीवुड के ये बेहतरीन सिंगर

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अरिजित सिंह और रिहाना जैसे दिग्गज कलाकार लगाएंगे अनंत राधिका के शादी में चार चांद.

By Pushpanjali | February 25, 2024 6:31 AM
an image

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इनकी शादी को लेकर अंबानी परिवार जोर शोर से तैयारियां कर रही हैं और इनकी शादी में देश विदेश के कई बड़े दिग्गजों की शामिल होने की खबर है. शादी से पहले अंबानी फैमिली ने 3 दिवसीय प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया है जिसमें बॉलीवुड समेत हॉलीवुड के दिग्गज गायक परफॉर्म करने वाले हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो लोग जो अपने सुरों से अनंत राधिका के शादी में चार चांद लगाएंगे.

अरिजित सिंह से लेकर रिहाना तक करेंगे परफॉर्म

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के लीजेंड गायक अरिजित सिंह और हॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन रिहाना परफॉर्म करने वाले हैं, इनके अलावा बॉलीवुड की बहुचर्चित जोड़ी अजय अतुल और मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ भी अपने सुरों से अनंत राधिका की शादी का समा बांधेंगे.

गायकों के अलावा विभिन्न कलाकार देंगे इस शादी में अपनी प्रस्तुति

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के बिग फैट इंडियन वेडिंग में सिर्फ मशहूर गायक ही नहीं बल्कि मशहूर जादूगर डेविड ब्लेन भी शामिल होकर अपने जादू से लोगों को जलवा दिखाएंगे, इनके साथ ही दुनियाभर के अलग अलग फील्ड के दिग्गज जैसे की स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी समेत कई अन्य क्षेत्रों के लोग इस शादी का हिस्सा बनेंगे.

अनंत राधिका की शादी में मेहमानों के लिए है एक खास ड्रेसकोड

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों के लिए 9 पन्नों का एक गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें हर रस्म के लिए एक अलग तरह का ड्रेस कोड है, हालांकि अंत में उसमें ये लिखा हुआ है कि लोग अपने पसंद के कपड़े भी पहन सकते हैं लेकिन अगर ड्रेस कोड को फॉलो किया जाए तो और भी अच्छी बात है. अनंत राधिका के शादी में हर एक छोटी से छोटी रस्म में एक से बढ़कर एक यूनीक थीम रखे गए हैं जो उनके शादी को और भी खास बनाती है. बता दें कि अनंत राधिका की शादी में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के उद्योगपति और बड़े हस्तियां शामिल होने वाले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version