हर दिन के लिए अलग ड्रेस कोड
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कार्ड पर नजर डालें तो उसमें दी गयी जानकारी के अनुसार सभी समारोह 12 जुलाई से शुरू होंगे और 14 जुलाई तक चलेंगे. इन तीन दिनों के दौरान जितने भी इवेंट्स होंगे उनका आयोजन मुकेश अंबानी के ही मुंबई में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जाएगा. कार्ड में दी गयी जानकारी के अनुसार पहले दिन यानी कि 12 जुलाई को शुभ विवाह सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस दिन सभी मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना होगा. इसके बाद 13 जुलाई को आर्शीवाद सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा जिस दौरान सभी मेहमानों के लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड तय किया गया है. रिसेप्शन का आयोजन 14 जुलाई को होगा जिस दौरान सभी मेहमान इंडियन चिक ड्रेस कोड में नजर आएंगे.
Also Read: Anant-Radhika pre-wedding: अंबानी परिवार की इटली से फ्रांस तक की शाही प्री-वेडिंग पार्टी, 800 मेहमानों के साथ भव्य उत्सव
Also Read: Anant-Radhika Pre Wedding: सेलिब्रिटी गेस्ट से लेकर स्पेस थीम वाली पार्टी तक, यहां जानें कुछ खास बातें
Also Read: दुबई में Rolls Royce के शोरूम में देखे गए Anant Ambani, वीडियो वायरल
वेडिंग कार्ड में इन लोगों के लिखे हैं नाम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग कार्ड में कई नाम शामिल किये गए हैं. इनमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंत पीरामल का नाम छपा है. इसके लावा कुछ और नाम भी शामिल हैं जिनमें बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता का भी नाम शामिल है. घर के कई बच्चों के भी नाम आप इस कार्ड में देख सकते हैं. इनमें पृथ्वी अंबानी, अदियाशक्ति अंबानी, कृष्णा अंबानी और वेदा अंबानी के नाम शामिल है.
Also Read: Mukesh Ambani का बड़ा धमाका! जियो फाइनेंशियल ने इस ताकतवर फर्म से मिलाया हाथ, उछल गया शेयर का भाव