Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: “लगन लखवानु” से हुई अनंत-राधिका के शादी के रस्मों की शुरुआत, जानें क्या है ये खास परंपरा

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने "लगन लखवानु" की पूजा कर की प्री वेडिंग रिचुअल्स की शुरुआत. ऐसे में जानें आखिर क्या है "लगन लखवानु" की रस्म.

By Pushpanjali | February 24, 2024 1:56 PM
an image

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और फिल्हाल दोनों अपनी शादी के पहले की रिचुअल्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीतें दिन 16 फरवरी 2024 को दोनों ने अपने फार्म हाउस, जामनगर, गुजरात में हिन्दू रीति-रिवाज से लगन लखवानु की पूजा कर प्री वेडिंग रिचुअल्स की शुरुआत की. दोनों की शादी 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में होगी. ऐसे में जानें क्या है “लगन लखवानु”?

क्या हैं लगन लखवानु ?

लगन लखवानु, शादी से पहले गुजराती शादियों की हिन्दू रस्म हैं. जिसे कंकोटरी भी कहा जाता हैं. अन्य जगहों पर लोग इसे लगन पत्रिका भी कहते हैं. इस रस्म में सबसे पहले विवाह का निमंत्रण भगवान को दिया जाता हैं. इस पत्रिका में शादी का समय, तारीख, और वर्ष जो तय किया गया हैं वह लिखा जाता है और साथ ही वर-वधू का नाम और उनके परिवार, गांव, गोत्र का नाम लिखा जाता हैं. इस रस्म में यह कामना की जाती है कि शादी की सारी अन्य रस्में सफल रहे और ईश्वर की कृपा बनी रहे. बता दें, कि इस रस्म के बाद ही परिवार के अन्य सदस्यों और अतिथियों को निमंत्रण भेजा जाता हैं.

शुरु हुए अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग रिचुअल्स

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग रिचुअल्स की तारीख सामने आ चुकी है जो 1-3 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी. सारी रस्में जामनगर, गुजरात में संपन्न होंगी. बात दें, कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका पिछले साल 29 दिसंबर को श्रीनाथजी मंदिर, राजस्थान में हुआ था जिसके बाद उनहोंने 19 जनवरी को सगाई की थी.

कौन होंगे अतिथि ?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी और शादी के समारोह में सिनेमा जगत के बड़े हस्तियां और देश-विदेश से कई बड़े नाम शामिल होने वाले हैं. गेस्ट लिस्ट के अनुसार सिनेमा जगत से अरिजित सिंह, दिलजीत दोसांझ, समेत कई बड़े कलाकार शामिल होंगे साथ ही विदेश से माइक्रोसॉफ्ट के को-फायउन्डर बिल गेट्स, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन जसीम अल थानी जैसे कई बड़े दिग्गज समारोह में सम्मिलित होंगे. इन्पुट- शाम्भवी सिन्हा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version