लव लेटर या नोट
आज के समय में लेटर लिखना कम हो गया है. लोग अब अपने मेसेज को मोबाइल या किसी अन्य डिजिटल टूल्स की मदद से एक दूसरे को पहुंचाते हैं. आप अपनी दिल की बातों को लेटर में लिखें और लास्ट में दूसरे लेटर तक पहुंचने का हिंट भी दें. इस तरह से आप कई लव नोट्स लिखें और हर लेटर के अंत में दूसरे लेटर तक पहुंचने का हिंट भी दें.
रोमांटिक डिनर डेट
मैरिज एनिवर्सरी को और भी खास बनाने के लिए आप रोमांटिक डिनर डेट प्लान कर सकते हैं. आप पार्टनर के पसंद की चीजों को प्रिपेयर कर सकते हैं. आप डेकोर को भी रोमांटिक रखें.
यह भी पढ़ें: Basic Makeup Tips: अगर आप भी कर रहीं है पहली बार मेकअप, इन आसान टिप्स से बने बेसिक से प्रो
सरप्राइज ट्रिप
पार्टनर को एनिवर्सरी गिफ्ट में आप ट्रिप पर जा सकते हैं. आप उनके पसंदीदा जगह या ड्रीम डेस्टिनेशन की ट्रिप को प्लान कर सकते हैं.
वीडियो मेसेज
आप पार्टनर के लिए एक स्पेशल वीडियो शूट कर सकते हैं. इसमें आप यादगार और अनमोल पल को रखें और एक प्यार भरा मेसेज भी इसमें एड करें.
मिडनाइट सरप्राइज
आप एनिवर्सरी के लिए पार्टनर को मिडनाइट सरप्राइज दे सकते हैं. आप केक और बैलून के साथ केक कटिंग सेरेमनी भी रखें. आप मूवी नाइट भी प्लान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Eye Makeup for Party Function: वेडिंग फंक्शन में आई मेकअप से पाएं शानदार लुक, हर नजर थम जाएगी आपकी आंखों पर