Astro Tips: किसी को भूलकर भी न दें ये 5 चीजे, चली जाएगी घर से सुख-शांति,भाग्य पर पड़ सकता है बुरा असर
Astro Tips: आइए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगती है.
By Astha Singh | February 22, 2025 1:20 PM
Astro Tips: सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे और घर मे किसी प्रकार का कोई कलेश न हो. लेकिन जाने अनजाने मे लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनके घर मे परेशानियां आने लगती हैं. ऐसा माना जाता है कि घर मे मौजूद कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे घर की सुख शांति और समृद्धि सब चली जाती है. ऐसा करने से घर मे नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और उनके कार्यों मे रूकावट आने लगता है साथ ही घर की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि घर में मौजूद कौन सी चीजों को देने से बचना चाहिए.
अगर आप अपने जूते, चप्पल किसी को देते हैं तो आज से ही देना बंद कर दें. जूते, चप्पल भूलकर भी किसी को नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे आप पर शनि देव का प्रकोप बढ़ता है. शनि देव के प्रकोप के कारण आपके हर काम मे रूकावट आने लगता है और आपका भाग्य भी साथ नहीं देता है.
घर मे मौजूद बर्तनों को कभी भी बांटना नहीं चाहिए. खासकर लोटा या कलश जैसे बर्तन जो शुभ कार्यों मे प्रयोग किये जाते हैं. घर के बर्तन देने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है और घर मे दरिद्रता आने लगता है.
कभी भी अपने हिस्से का प्रसाद किसी को नहीं देना चाहिए. मंदिर में मिलने वाला प्रसाद आपके भाग्य का होता है और इसे ईश्वर का आशीर्वाद माना जाता है. इसलिए अगर आप अपने हिस्से का प्रसाद अन्य लोगों को बताते हैं तो आप उन्हें अपने भाग्य भी बांट देते हैं. अपने हिस्से का प्रसाद कम हो या ज्यादा उसे बांटने से बचना चाहिए.
आपको सफेद चीजों को दूसरों को देने से बचना चाहिए. दूध, दही, नमक और प्याज जैसे चीजों को कभी भी दूसरों को नहीं देना चाहिए. ऐसा मना जाता है कि यह सब देने से आप अपने घर का सकारात्मक ऊर्जा दूसरों को दे देते हैं. इसलिए सफेद चीजों के साथ-साथ प्याज जैसे चीजों को भी दूसरों को देने से बचना चाहिए.
महिलाएं अक्सर अपने आभूषणों और वास्त्रों को अपने दोस्तों या परिजनों के साथ साझा करती रहती हैं. महिलाओं को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें चूड़ी, मेहंदी या सुहाग से संबंधित कोई भी चीज दूसरों को नहीं देना चाहिए. इससे पति के भाग्य पर नकारात्मक असर पड़ता है और किसी भी कार्य को करने में अड़चने आने लगता है.