जंग लगा हुआ लोहा
आपको कभी भी अपने घर पर जंग लगे हुए लोहे को महीन रखना चाहिए। इसे घर पर रखना बेहद ही अशुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार जब आप अपने घर पर जंग लगे हुए लोहे को रखते हैं तो इसकी वजह से आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई बार इनकी वजह से आपकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Astro Tips: पैसों से भर जाएगी तिजोरी और वास्तु दोषों से भी मिलेगा छुटकारा, घर पर इतने मोर के पंखों को रखने से आपको होगा फायदा
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
बंद पड़ी या फिर खराब घड़ी
आपको कभी भी अपने घर पर खराब या फिर बंद पड़ी घड़ियों को नहीं रखना चाहिए. जब आप इन्हें अपने घर पर रखते हैं तो आपको पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपके घर पर खराब या फिर बंद पड़ी घड़ियां हैं तो उन्हें बनवा लें या फिर घर से बाहर निकाल दें.
पानी टपकता हुआ नल
कई बार हमारे घर के नल से पानी टपकता रहता है और हम इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं. आपको यह गलती कभी भी नहीं करनी चाहिए. चाहे उस नल से दो बूंद ही पानी क्यों न टपके आपको उसे बनवा लेना चाहते हैं. जब आपके घर के नल से पानी टपकता रहता है तो ऐसे में आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
छत पर कबाड़
अगर आप अपने घर के छत पर कबाड़ को इकठ्ठा करके रखने की गलती करते हैं तो ऐसा आपको कभी भी नहीं करना चाहिए. आपकी इस गलती की वजह से आपको वास्तु दोष लग सकता है और साथ ही आप जीवन में कभी भी तरक्की भी नहीं कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या आपको दरवाजे के पीछे टांगने चाहिए कपड़े? क्या होता है जब आप करते हैं ऐसा?
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.