Baby Boy Names: बेटे के लिए सबसे खास हिंदी नाम, सुंदर, यूनिक और शुभ अर्थ के साथ

Baby Boy Names: इस आर्टिकल में हमने बेटे के लिए कुछ खास हिंदी नाम चुने हैं, जिनका मतलब शुभ और खास होता है. ये नाम सरल और सुंदर हैं, जो बच्चे की पहचान को और भी मजबूत बनाएंगे. अगर आप अपने बेटे के लिए ऐसा नाम ढूंढ़ रहे हैं, जो उसकी जिंदगी में अच्छा असर डाले, तो यह लिस्ट आपके लिए बहुत मददगार होगी.

By Shubhra Laxmi | July 29, 2025 9:18 AM
an image

Baby Boy Names: बच्चे का नाम बहुत खास होता है. खासकर जब बात बेटे के नाम की हो, तो हर माता-पिता चाहते हैं कि उसका नाम सुंदर, यूनिक और अच्छा मतलब रखता हो. अच्छा नाम बच्चे के लिए खुशियां और सफलता लेकर आता है. इसलिए नाम चुनना बहुत जरूरी होता है. इस आर्टिकल में हमने बेटे के लिए कुछ खास हिंदी नाम चुने हैं, जिनका मतलब शुभ और खास होता है. ये नाम सरल और सुंदर हैं, जो बच्चे की पहचान को और भी मजबूत बनाएंगे. अगर आप अपने बेटे के लिए ऐसा नाम ढूंढ़ रहे हैं, जो उसकी जिंदगी में अच्छा असर डाले, तो यह लिस्ट आपके लिए बहुत मददगार होगी.

Baby Boy Names:

  1. आरव (Aarav) – शांत और सुखी जीवन वाला
  2. अर्जुन (Arjun) – वीर और न्यायप्रिय योद्धा
  3. वीर (Veer) – साहसी और बहादुर लड़का
  4. आदित्य (Aditya) – उज्जवल और जीवन देने वाला सूरज
  5. धीरज (Dheeraj) – धैर्य रखने वाला, मुश्किलों में टिकने वाला
  6. ऋषभ (Rishabh) – श्रेष्ठ और सम्मानित व्यक्ति
  7. निखिल (Nikhil) – पूरा, संपूर्ण और सम्पूर्ण
  8. यश (Yash) – सफलता और सम्मान पाने वाला
  9. प्रणव (Pranav) – पवित्रता और शक्ति का स्रोत
  10. सौरभ (Saurabh) – अच्छी खुशबू फैलाने वाला
  11. कृष्ण (Krishna) – आकर्षक और करुणा से भरा
  12. माधव (Madhav) – प्रेम और शांति फैलाने वाला
  13. तुषार (Tushar) – ठंडक और ताजगी देने वाला
  14. सुमित (Sumit) – अच्छा मित्र और समझदार
  15. नील (Neel) – शांति और गहराई वाला
  16. अजय (Ajay) – अजेय, कभी न हारने वाला
  17. विवेक (Vivek) – समझदार और सही-गलत पहचानने वाला
  18. नमन (Naman) – सम्मान और आदर देने वाला
  19. ऋतविक (Ritvik) – विद्वान और ज्ञानी
  20. अंश (Ansh) – किसी चीज का महत्वपूर्ण हिस्सा

ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: प्यारी बेटी को दें यूनिक और खूबसूरत नाम, यहां देखें मीनिंग के साथ पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने बच्चे के लिए चुनें सौभाग्यशाली नाम, जानिए उनके गहरे मतलब

ये भी पढ़ें: Baby Names: जिस नाम में हो प्यार, संस्कार और स्टाइल, देखिए ये खास बेबी नेम्स कलेक्शन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version