Baby Names: नन्ही सी कली के लिए फूलों से जुड़े ये नाम हैं बेहद खास

Baby Names: अगर आपके घर पर भी बेटी का जन्म हुआ है और आप भी नाम रखने की सोच रहे हैं तो आप इन नामों में से कोई एक नाम रख सकते हैं. इस आर्टिकल में फूलों से जुड़े नाम और उनके मतलब भी हैं जो आपकी बिटिया पर खूब अच्छे लगेंगे.

By Sweta Vaidya | April 19, 2025 12:37 PM
feature

Baby Names: एक बच्चा अपने साथ पूरे घर के लिए खुशियां लेकर आता है. किसी भी बच्चे का जन्म घर में एक जश्न के माहौल के जैसा होता है. पैरेंट्स के साथ घर के बाकी सदस्य भी इस खुशी से फूले नहीं समाते हैं. बच्चे के जन्म के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. बच्चों का नामकरण करना एक जिम्मेदारी भरा काम है. नाम किसी भी व्यक्ति पर गहरा प्रभाव डालता है. अगर आपके घर पर भी नन्हा मेहमान आया है या आने वाला है तो आप इन नामों को रख सकते हैं. इस आर्टिकल के जरिए आप अपनी प्यारी बेटी के लिए फूलों से मिलते-जुलते नाम रख सकते हैं. आइए जानते हैं प्यारी बेटी के लिए नामों की लिस्ट.

प्यारी बेटी के लिए फूलों से जुड़े नामों की लिस्ट

  • कुमुद- इस नाम का अर्थ होता है कमल.
  • कलिका- इस नाम का अर्थ होता है कली, ये नाम कोमलता को दर्शाता है. 
  • वसंती- इस नाम का अर्थ है वसंत ऋतु से जुड़ा हुआ. 
  • सुमन- इस नाम का अर्थ है एक सुंदर फूल. 
  • कुसुम – इस नाम का अर्थ भी फूल होता है. ये नाम फूलों के खिलने को दर्शाता है. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने बच्चे को दें ‘व’ अक्षर से ये खास नाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं हटकर नाम, देखें ‘ह’ अक्षर से नामों की लिस्ट

  • जूही- एक फूल का नाम, चमेली के फूल जैसा जो सुगंध के लिए जाना जाता है. 
  • चारुलता- इस नाम का अर्थ है सुंदर बेल या लता जो बेहद आकर्षक है. 
  • सुगंधा- इस नाम का अर्थ होता है अच्छी खुशबू. 
  • कुसुमलता- इस नाम का अर्थ है फूलों की लता. 
  • सरोज- इस नाम का अर्थ होता है कमल का फूल, ये सुंदरता का प्रतीक है. 

यह भी पढ़ें: Baby Names: प्यारे और नन्हे मेहमान के लिए रखें ‘I’ लेटर से शुरू होने वाला एक सुंदर और परफेक्ट नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version