Baby Names: बिटिया के लिए चुनें ये वैदिक नाम, सब करेंगे तारीफ

Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए अच्छे नाम की तलाश में हैंं तो यहां कुछ ऐसे नामों का सुझाव दिया जा रहा है, जो वैदिक हैं और आपकी बिटिया पर बहुत अच्छे लगेंगे.

By Tanvi | November 15, 2024 4:39 PM
an image

Baby Names: घर में जब किसी भी छोटे बच्चे का आगमन होता है, चाहे वो लड़का हो या लड़की, घर के महौल में अलग ही रौनक आ जाती है. बच्चे के आगमन से खुश, परिवार के सदस्य बच्चे के माध्यम से अपना बचपन फिर से जीने लगते हैं. बच्चे के शुभ कदम माता-पिता की खुशी और जिम्मेदारी दोनों को बढ़ा देते हैं और माता-पिता की एक प्रारम्भिक जिम्मेदारी बच्चे का अच्छा और अर्थपूर्ण नाम रखने की भी होती है. यहां बेटियों के लिए वैदिक नामों का सुझाव दिया जा रहा है.

Baby Girl Names

अहाना– अहाना नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है, इस नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जो अमर हो.

अनन्या – अनन्या नाम का अर्थ है, जिसकी तुलना न की जा सके.

अनीशा– अनीशा नाम का अर्थ होता है अनंत ज्वाला. इस नाम से देवी लक्ष्मी को भी पुकारा जाता है.

अपूर्वा – अपूर्वा नाम से वैसी महिला को पुकारा जाता है, जिसके समान कोई दूसरा व्यक्ति न हो यानी वह अद्वितीय हो.

अस्मिता– अस्मिता नाम का अर्थ होता है गर्व या गरिमा. कई श्लोकों में भी अस्मिता शब्द आता है.

Also read: Baby Girl Names: आपकी बेटी पर बहुत अच्छे लगेंगे हिन्दू देवियों से प्रेरित ये नाम

Also read: Baby Names: बेटे के लिए चुनें सूर्य देव के नामों से प्रेरित ये नाम, प्रकाश और ऊर्जा का है प्रतीक  

हंसिका– हंसिका नाम हंस से संबंधित है और यह नाम भी वैदिक साहित्य से जुड़ा हुआ है.

जिया– इस नाम का अर्थ होता जीवन, यह नाम भी संस्कृत भाषा से लिया गया है.

लावण्या– लावण्या संस्कृत मूल का एक नाम है, जिसका अर्थ होता है, अलौकिक और सुंदर.

नव्या– नव्या एक बहुत प्यारा नाम है और इसका अर्थ होता है, नया.

निहारिका– निहारिका शब्द का अर्थ होता है ओस की बूंद और यह नाम भी संस्कृत भाषा से लिया गया है.

Also read: Baby Names: इस दिवाली बच्चे के लिए चुनें प्रकाश से प्रभावित ये नाम    

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version