Baby Names: घर की रौनक, नन्ही राजकुमारी के लिए चुने सुंदर और खास नाम
Baby Names: अगर आप भी हाल ही में बेटी के माता- पिता बने हैं तो आप भी एक प्यारे नाम की खोज में होंगे. इस आर्टिकल में देखें बेटी के लिए खास नाम की लिस्ट. तो आइए देखते हैं कुछ नाम.
By Sweta Vaidya | July 31, 2025 5:35 PM
Baby Names: घर में बच्चे का जन्म एक ऐसा पल होता है जो पेरेंट्स की जिंदगी को खुशियों से भर देता है. घर में एक नन्ही सी परी का आना पूरे परिवार के लिए एक अनमोल पल होता है. ऐसे में नन्ही सी बेटी के लिए एक प्यारा सुंदर और अर्थपूर्ण नाम चुनना एक जिम्मेदारी भरा काम है. आजकल के समय में हर कोई अपने बच्चों के लिए एक अलग नाम की तलाश में रहता है. लोग बच्चों के लिए ऐसा नाम चुनना चाहते हैं जो कि ट्रेडिंग, खास और मीनिंगफुल हो. नाम का जीवन में बहुत अहमियत है. नाम एक इंसान को पहचान देता है और यह भी माना जाता है कि इसका असर व्यक्तित्व के ऊपर पड़ता है. अगर आप आपके घर में भी प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है तो आप भी नाम की तलाश में होंगे. इस आर्टिकल से जानते हैं ऐसे ही कुछ खास नाम जो आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट ( Baby Names Girls )
आयुषी- इस नाम का अर्थ होता है लंबी उम्र.
नमिता- इस नाम का अर्थ होता है विनम्र, झुकी हुई.
आनंदी- इस नाम का अर्थ होता है हर्षित, प्रसन्न रहने वाली.