Baby Names: घर आई लक्ष्मी के लिए चुने धरती से प्रेरित ये शुभ नाम

Baby Names: घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है और उसके लिए एक प्यारा सा नाम तलाश कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में धरती से प्रेरित कई नामों का सुझाव दिया गया है.

By Priya Gupta | April 25, 2025 5:52 PM
feature

Baby Names: कहा जाता है कि जिनकी पहली संतान बेटी होती है, वह बहुत ही खुशनसीब इंसान होता है, क्योंकि बेटियों के रहने से घर में रौनक बनी रहती है. बेटी को घर का लक्ष्मी माना जाता है. उसका जन्म घर में स्नेह, सौभाग्य और नई उम्मीदों का संदेश लेकर आता है. यही वजह है कि माता पिता नाम रखते समय बड़ी सावधानियां बरतते हैं, क्योंकि नाम का व्यक्तित्व से गहरा नाता होता है. यह व्यक्तित्व को निर्धारित करने का काम करता है. ऐसे में अगर आपके घर नहीं सी राजकुमारी ने जन्म लिया है, तो उसे धरती से जुड़ा नाम दे सकते है. इस आर्टिकल में धरती से जुड़े के नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि बहुत ही यूनिक हैं. इनमें से जो भी नाम आपको अच्छा लगे अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं.

धरती से प्रेरित बेटी के खूबसूरत नाम 

  • धरणी (Dharani) – पृथ्वी, जो धारण करती है
  • भूमि (Bhoomi) – धरती माता, पृथ्वी
  • वसुधा (Vasudha) – संपन्न पृथ्वी, धन देने वाली

यह भी पढ़ें- Baby Names: एक ऐसा नाम जो छू जाए दिल को, अपने राजकुमार के लिए चुनें

यह भी पढ़ें- आपकी राजकुमारी के लिए चमकदार नामों का खजाना, यहां से चुने बहुत ही खास नाम

  • पृथ्वी (Prithvi) – पृथ्वी देवी, धरती
  • अवनि (Avani) – पृथ्वी, धरती की पुत्री
  • कावेरी (Kaveri) – एक पवित्र नदी, जो धरती से निकलती है
  • मृदा (Mrida) – मिट्टी, भूमि
  • क्षिति (Kshiti) – पृथ्वी, भूमि
  • रजनी (Rajni) – भूमि की रज, रज यानी मिट्टी
  • भूमिका (Bhoomika) – भूमि से उत्पन्न, भूमिका यानी आधार

ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम

यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version