Baby Names: नेचर-टच के साथ बच्चों के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नाम
Baby Names: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम खास, सुंदर और भाव से भरा हो. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के लिए ऐसा नाम ढूंढ़ रहे हैं जो प्रकृति की प्रेरणा से जुड़ा हो, तो ये आर्टिकल आपके लिए खास है.
By Priya Gupta | July 9, 2025 11:34 AM
Baby Names: बच्चे का नामकरण हर माता-पिता के जीवन का बेहद खास पल होता है. यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि उसके जीवन की पहली पहचान होती है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम ढूंढ़ रहे हैं जो अनोखा, अर्थपूर्ण और प्रकृति से जुड़ा हो, तो यह लेख आपके लिए है. प्रकृति की सुंदरता, शांति और ऊर्जा से प्रेरित नाम बच्चों के व्यक्तित्व में पॉजिटिव सोच लाता है. प्रकृति से जुड़ा नाम न सिर्फ सुनने में मधुर लगते हैं, बल्कि बच्चों को प्रकृति के करीब लाकर उन्हें जोड़ता भी हैं. तो चलिए देखते हैं इस आर्टिकल में प्रकृति से जुड़े लड़के और लड़कियों के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट.
लड़कों के लिए प्रकृति से प्रेरित नाम (Baby Boy Names Inspired By Nature)
आरव – इस नाम का अर्थ शांति का प्रतीक होता है.
विहान – इस नाम का अर्थ सुबह की पहली रोशनी.
अनय – दूसरों को मार्ग दिखाने वाला और लीडर होता है.