Baby Names: नेचर-टच के साथ बच्चों के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नाम

Baby Names: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम खास, सुंदर और भाव से भरा हो. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के लिए ऐसा नाम ढूंढ़ रहे हैं जो प्रकृति की प्रेरणा से जुड़ा हो, तो ये आर्टिकल आपके लिए खास है.

By Priya Gupta | July 9, 2025 11:34 AM
an image

Baby Names: बच्चे का नामकरण हर माता-पिता के जीवन का बेहद खास पल होता है. यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि उसके जीवन की पहली पहचान होती है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम ढूंढ़ रहे हैं जो अनोखा, अर्थपूर्ण और प्रकृति से जुड़ा हो, तो यह लेख आपके लिए है. प्रकृति की सुंदरता, शांति और ऊर्जा से प्रेरित नाम बच्चों के व्यक्तित्व में पॉजिटिव सोच लाता है. प्रकृति से जुड़ा नाम न सिर्फ सुनने में मधुर लगते हैं, बल्कि बच्चों को प्रकृति के करीब लाकर उन्हें जोड़ता भी हैं. तो चलिए देखते हैं इस आर्टिकल में प्रकृति से जुड़े लड़के और लड़कियों के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट. 

लड़कों के लिए प्रकृति से प्रेरित नाम (Baby Boy Names Inspired By Nature)

  • आरव – इस नाम का अर्थ शांति का प्रतीक होता है. 
  • विहान – इस नाम का अर्थ सुबह की पहली रोशनी.
  • अनय – दूसरों को मार्ग दिखाने वाला और लीडर होता है. 
  • ध्रुव – इस नाम का मतलब चमकता हुआ तारा होता है. 
  • नील – नीला जैसे आकाश या समुद्र. 
  • आदित्य – इस नाम का अर्थ सूर्य होता है. 
  • रेयांश – इस नाम का मतलब सूर्य की किरण. 
  • अर्णव – इस नाम का अर्थ बड़ा समुद्र होता है. 
  • कियान – प्रकृति की सुंदर रचना करने वाला. 
  • वरुण – जल और समुद्र के देवता. 

यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी के लिए रखें ऐसा नाम जो सबका दिल जीत ले

यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

लड़कियों के लिए प्रकृति से प्रेरित नाम (Baby Girl Names Inspired By Nature)

  • आयरा – जो हवा की तरह मुलायम और शांत हो. 
  • किरण – सूर्य की रौशनी की एक किरण. 
  • वृष्टि – इस नाम का अर्थ बारिश, जल की बूंदें होता है.
  • तन्वी – इस नाम का मतलब पतली और कोमल होता है.
  • चार्वी – जो सुंदरता से भरपूर हो.
  • अवनी – इस नाम का मतलब पृथ्वी, धरती माता होता है.
  • नीरा – साफ जल जो पीने योग्य हो. 
  • श्रुति – प्रकृति की मधुर ध्वनि. 
  • पुष्पा – फूल, कोमलता का प्रतीक.
  • तारा – तारा, रात के आकाश की सुंदरता का प्रतीक. 

यह भी पढ़ें- Hindu Baby Names: नन्हें राजकुमार और राजकुमारी के लिए धर्म से प्रेरित नामों की लिस्ट 

यह भी पढ़ें- Baby Names: दो अक्षर के स्टाइलिश बेबी नेम्स, अपने बच्चे के लिए जरूर चुनें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version