Baby Names: आपके नन्हे तारे के लिए चुनें ये टॉप 20 प्यारे और अर्थपूर्ण नाम

Baby Names: जब एक नन्हा मेहमान घर में जन्म लेता है, तो चारों ओर खुशियों की किलकारियां गूंज उठती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इस लेख में बहुत ही खूबसूरत और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट लेकर आए है.

By Priya Gupta | July 16, 2025 9:38 AM
an image

Baby Names: हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम चुनना एक खास अवसर होता है. यह सिर्फ एक नाम नहीं होता, बल्कि उनके छोटे से जीवन का पहचान बनता है, जो जीवनभर उनके साथ चलता है. हिंदी में ऐसे बहुत नाम हैं जो अपने अर्थ, मिठास और संस्कृति के वजह से बहुत खास होते हैं. ऐसे में आज हाम आपके लिए बेहतरीन और आकर्षक नामों की लिस्ट लेकर आए है, जो न सिर्फ सुनने में सुंदर हैं, बल्कि उनके अर्थ आकर्षित है. चाहे आप लड़के के लिए नाम ढूंढ रहे हों, लड़की के लिए, इस आर्टिकल में आपको दोनों के लिए नाम मिलेंगे. तो चलिए देखें इन नामों की लिस्ट. 

लड़कों के आकर्षक नाम (Baby Names For Boys)

  • अरव – इस नाम का मतलब शांति और सौम्यता का प्रतीक होता है. 
  • विहान – इस नाम का रथ नई शुरुआत से जुड़ा होता है. 
  • दक्ष – जो कुशल और निपुण होता है. 
  • अन्वय – इस नाम का अर्थ होता है संबंध.
  • ऋद्विक – जो बहुत ज्ञानवान और बुद्धिमान होता है. 
  • आयांश – इस नाम का मतलब सूर्य की किरण होता है. 
  • नीव – जिसका आधार और नींव हो. 
  • त्विषान – जो बहुत तेजस्वी और चमकदार है. 
  • विराज – राजा से जुड़ा हुआ नाम. 
  • प्रियम – इस नाम का मतलब प्रिय और प्यारा होता है. 

बेबी नेम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें- Baby Names: नेचर-टच के साथ बच्चों के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चों के नामकरण के लिए टॉप 20 सबसे प्यारे और सुंदर नामों की लिस्ट

लड़कियों के आकर्षक नाम (Baby Names For Girls)

  • कीरा – इस नाम का मतलब चमक और किरण से जुड़ा होता है. 
  • अनाया – जो बहुत अनोखी हो. 
  • नायरा – सुंदर आंखों वाली. 
  • कियारा – जो प्रकाशमयी और प्यारी हो. 
  • वेदिका – इस नाम का मतलब पवित्र स्थान या ज्ञान की राह होता है. 
  • श्रिया – जो समृद्धि हो. 
  • इरा – ज्ञान की देवी और पृथ्वी से जुड़ा हुआ नाम. 
  • सुवि – सुंदर बुद्धि वाली. 
  • ताश्वी – जो बहुत ताकतवर और तेजस्वी हो. 
  • अद्विका – अद्वितीय, एकमात्र. 

यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी के लिए रखें ऐसा नाम जो सबका दिल जीत ले

यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version