Baby Names: अपने बच्चे को दें प्रकृति से जुड़ा ये प्यारा नाम

Baby Names: प्राकृतिक नाम सुंदरता और गहरे अर्थ का संगम होते हैं. पेड़, फूल, जल, आकाश जैसे नाम बच्चों में संवेदनशीलता लाते हैं. ये नाम न केवल खास होते हैं, बल्कि संस्कृति और पर्यावरण से जुड़ाव का प्रतीक भी बनते हैं.

By Shashank Baranwal | April 29, 2025 3:13 PM
an image

Baby Names: प्राकृतिक नामों की खूबसूरती सिर्फ शब्दों में नहीं, उनके अर्थ में भी छिपी होती है. आजकल माता-पिता ऐसे नामों की खोज में रहते हैं जो ना सिर्फ सुंदर सुनाई दें, बल्कि गहरे अर्थ भी रखें. प्रकृति से प्रेरित नाम– जैसे पेड़, फूल, जल, आकाश और पृथ्वी बच्चों के व्यक्तित्व में एक खास संवेदनशीलता और संतुलन जोड़ते हैं. ऐसे में अगर इससे जुड़ा नाम अगर आप अपने बच्चे को देते हैं, तो बच्चे का सबसे अलग होगा. ये नाम सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि संस्कृति और पर्यावरण से जुड़ाव का भी प्रतीक होता है.

आरण्य (Aranya)– वन, जंगल
प्रकृति का गहराई से जुड़ा प्रतीक, स्वतंत्रता और शांति का सूचक.

नीरा (Neera)– पानी, जीवनदायिनी जलधारा
जल तत्व से जुड़ा नाम, कोमलता और जीवन का प्रतीक.

वनराज (Vanaraj)– वन का राजा, सिंह या जंगल का स्वामी
शक्ति और प्रकृति के संतुलन को दर्शाने वाला नाम.

तुलसी (Tulsi)– पवित्र पौधा
शुद्धता, भक्ति और आयुर्वेदिक महत्व रखने वाला नाम.

यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर अपनी बेटी को दें माता लक्ष्मी का नाम

यह भी पढ़ें- हवा सी कोमल… बेटी के लिए चुनें ये खूबसूरत और अर्थपूर्ण नाम

अंशुमान (Ansuman)– सूर्य की किरणों से युक्त, तेजस्वी
प्रकाश और ऊर्जा का प्रतिनिधि नाम.

पारिजात (Parijat)– स्वर्गिक फूलों का पेड़
सुंदरता, दिव्यता और कोमलता का प्रतीक.

धरित्री (Dharitri)– पृथ्वी माता, धरती
पालन-पोषण और सहनशीलता का संकेत देने वाला नाम.

मेघ (Megha)– बादल
परिवर्तन, वर्षा और राहत का प्रतीक.

किंजल्क (Kinjalka)– फूल की रचना का एक भाग, कोमल कली
नाजुकता और नवजीवन का प्रतीक.

शीतल (Shital)– शीतल, शांत, ठंडी हवा जैसी
मन की ठंडक और शांति का संकेत.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बेटे के लिए हवा तत्व से प्रेरित 10 खास नाम, जो दिल को भाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version