Baby Names: नन्हे और प्यारे बच्चे को दें ऐसा नाम जो हर पुकार में लगे खास

Baby Names: बच्चे के जन्म के बाद बारी आती है नामकरण की. बच्चे का नाम सोच समझ कर रखना चाहिए.अगर आप भी बच्चे के लिए अच्छे और अर्थपूर्ण नाम की खोज कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं.

By Sweta Vaidya | July 10, 2025 5:01 PM
an image

Baby Names: बच्चे का जन्म परिवार के लोगों के लिए बेहद खास पल होता है. सभी पैरेंट्स अपने बच्चे के लिए अच्छा सोचते हैं और उनकी ये इच्छा होती है कि बच्चा बड़ा होकर बहुत ऊंचा नाम कमाए और परिवार के भी मान सम्मान को बढ़ाए. माता-पिता बनना खास अनुभवों में से एक है. बच्चे का जन्म पैरेंट्स के लिए खुशियों से भरा पल होता है. बच्चे का जन्म पूरे परिवार में एक नई उमंग को भर देता है. परिवार के लोग बच्चे को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड रहते हैं और सभी लोग बच्चे के साथ टाइम बिताना चाहते हैं. जन्म के बाद बारी आती है बच्चे का नामकरण की. बच्चे का नाम सोच समझ कर रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि नाम का प्रभाव व्यक्ति के व्यक्तित्व पर पड़ता है. अगर आप भी बच्चे के लिए अच्छे और अर्थपूर्ण नाम की खोज कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. तो आइए देखते हैं कुछ नामों को. 

बेटी के लिए नाम की लिस्ट 

  • लावण्या- इस नाम का अर्थ होता है सुंदरता. 
  • सुष्मिता- इस नाम का अर्थ होता है सुंदर या मधुर मुस्कान. 
  • कृति- इस नाम का अर्थ होता है रचना या बनाना होता है. 
  • सुप्रिया- इस नाम का अर्थ होता है प्रिय. 
  • संपूर्णा- इस नाम का अर्थ होता है पूरा या पूर्ण. 

Baby Names: क्यूट और प्यारे बेबी को दें मनमोहक और शानदार नाम 

बेटे के लिए नाम की लिस्ट 

  • मनन- इस नाम का अर्थ होता है गहराई से सोचना या चिंतन करना. 
  • हर्षित- इस नाम का अर्थ है खुश रहना, आनंदित रहना. 
  • सुमेध- इस नाम का अर्थ होता है बुद्धिमान या ज्ञानी. 
  • जयंत- इस नाम का अर्थ होता है विजयी या जीतने वाला. 
  • कौशल- इस नाम का अर्थ होता है निपुणता, किसी काम में अच्छा होना.

यह भी पढ़ें: Baby Names: नाम जो दिल में बस जाए, कोमलता और स्नेह से भरे बेबी नेम्स

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version