Banana Chips: मिनटों में तैयार करें हेल्दी पेरी पेरी केले के चिप्स
Banana Chips: बाजार में मिलने वाले चिप्स केमिकल और अधिक तेल से भरे होते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते है. ऐसे में आज हम आपको घर पर केला चिप्स बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फाइबर और ऊर्जा से भरपूर होते हैं.
By Priya Gupta | June 20, 2025 12:34 PM
Banana Chips: आजकल बाजार में कई तरह के चिप्स मिलते हैं जो रंग-बिरंगे और आकर्षक पैकिंग में आते हैं. बच्चे इन्हें खाने की बहुत जिद करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल और अधिक नमक-तेल उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. ऐसे में घर पर बना केला चिप्स आपके लिए एक स्वादिष्ट और सेहतमंद विकल्प है. यह कच्चे केले से बनाया जाता है, जो कम तेल में आसानी से तैयार हो जाता है. इसमें फाइबर और ऊर्जा से भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अगर अपने इसे एक बार घर पर बना लिया तो आपके बच्चे बाजार का चिप्स छोड़, घर के चिप्स खाने की जिद करेंगे. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में.
चिप्स बनाने की सामग्री
कच्चे केले – 4 (छीले हुए)
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार
पेरी-पेरी मसाला – 2 छोटे चम्मच (इसके जगह आप कोई भी अपने पसंद का मसाला मिला सकते हैं)