मच्छर भगाने में कैसे कारगर है केले का छिलका
ये तो हम सभी जानते हैं कि बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है. जो न सिर्फ हमारा जीना हराम कर देते हैं बल्कि इससे डेंगू, मलेरिया समेत कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है. लेकिन केले के छिलके में मौजूद तीखी गंध मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती. इसलिए आप इसका इस्तेमाल करके मच्छरों की एंट्री पर बैन लगा सकते हैं. बस इसके लिए आपको केले के छिलके को छोटे टुकड़ों में काटकर घर के कोनों में रख देना है. आप चाहें तो इसे जलाकर घर में धुआं फैलाएं.
Also Read: Kitchen Tips: मानसून में खाने की चीजों को खराब होने से बचाएं, स्टोरेज के लिए अपनाएं ये टिप्स
मच्छर काट ले तो भी काम आएगा छिलका
अगर मच्छर ने काट लिया है तो खुजली और जलन होना स्वाभाविक है? लेकिन केले का छिलका इस मामले इतना असरदार है कि इसके अंदर वाले सफेद हिस्सा से सीधे मच्छर के काटे हुए हिस्से पर रगड़ें. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जलन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं, केले के छिलके में मौजूद प्राकृतिक एंजाइम्स मच्छर की लार में मौजूद प्रोटीन को तोड़ते हैं, जिससे सूजन और जलन से तुरंत राहत मिलती है.
नैचुरल, सस्ता और असरदार उपाय
केले का छिलका न सिर्फ मच्छरों को भगाता है, बल्कि मच्छर के काटने के बाद होने वाली जलन और खुजली से भी राहत देता है. वो भी बिना किसी केमिकल या दवा के. तो अगली बार जब बारिश में मच्छरों की फौज घर में घुसे, तो डरिए मत बस एक केला छीलिए और छिलका अपना हथियार बनाइए!
Also Read: मानसून में बाहर निकलने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान