चैन की नींद सोना है तो केले के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल, मच्छर ऐसे भागेंगे जैसे शेर को देखकर बकरी

Banana Peel Benefits: बरसात के मौसम में मच्छरों से चैन की नींद लेना मुश्किल हो जाता है, लेकिन केले के छिलके से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. केले के छिलके की तीखी गंध मच्छरों को दूर रखती है और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मच्छर काटने से होने वाली जलन और खुजली को भी कम करते हैं. जानिए केले के छिलके का सही इस्तेमाल.

By Sameer Oraon | July 10, 2025 4:29 PM
an image

Banana Peel Benefits, Home Remedies For Mosquitoes: केला जितना खाने में जितना स्वादिष्ट और लाभकारी होता है उतना इसका छिलका भी काम का है. जी हां केल के छिलके में मौजूद गुण न सिर्फ आपकी नींद को बेहतर करते हैं बल्कि त्वचा की निखार बढ़ाने में भी मददगार होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप इससे घर के मच्छरों को भी भगा सकते हैं. न सिर्फ भगा सकते हैं बल्कि इसके काटने के बाद भी राहत दिलाने में सहायक होते हैं. आइये जानते हैं इसका कैसा उपयोग किया जा सकता है.

मच्छर भगाने में कैसे कारगर है केले का छिलका

ये तो हम सभी जानते हैं कि बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है. जो न सिर्फ हमारा जीना हराम कर देते हैं बल्कि इससे डेंगू, मलेरिया समेत कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है. लेकिन केले के छिलके में मौजूद तीखी गंध मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती. इसलिए आप इसका इस्तेमाल करके मच्छरों की एंट्री पर बैन लगा सकते हैं. बस इसके लिए आपको केले के छिलके को छोटे टुकड़ों में काटकर घर के कोनों में रख देना है. आप चाहें तो इसे जलाकर घर में धुआं फैलाएं.

Also Read: Kitchen Tips: मानसून में खाने की चीजों को खराब होने से बचाएं, स्टोरेज के लिए अपनाएं ये टिप्स

मच्छर काट ले तो भी काम आएगा छिलका

अगर मच्छर ने काट लिया है तो खुजली और जलन होना स्वाभाविक है? लेकिन केले का छिलका इस मामले इतना असरदार है कि इसके अंदर वाले सफेद हिस्सा से सीधे मच्छर के काटे हुए हिस्से पर रगड़ें. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जलन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं, केले के छिलके में मौजूद प्राकृतिक एंजाइम्स मच्छर की लार में मौजूद प्रोटीन को तोड़ते हैं, जिससे सूजन और जलन से तुरंत राहत मिलती है.

नैचुरल, सस्ता और असरदार उपाय

केले का छिलका न सिर्फ मच्छरों को भगाता है, बल्कि मच्छर के काटने के बाद होने वाली जलन और खुजली से भी राहत देता है. वो भी बिना किसी केमिकल या दवा के. तो अगली बार जब बारिश में मच्छरों की फौज घर में घुसे, तो डरिए मत बस एक केला छीलिए और छिलका अपना हथियार बनाइए!

Also Read: मानसून में बाहर निकलने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version