Banana Peel Chokha Recipe: जीरो वेस्ट, जबरदस्त टेस्ट, बिल्कुल देसी अंदाज में बनाएं केले के छिलके का चोखा

Banana Peel Chokha Recipe : केले के छिलकों से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी चोखा बिल्कुल देसी अंदाज में जीरो वेस्ट और जबरदस्त टेस्ट के साथ.

By Shinki Singh | May 7, 2025 5:35 PM
feature

Banana Peel Chokha Recipe: क्या आपने कभी सोचा है कि जो केले के छिलके आप रोज फेंक देते हैं वही आपकी थाली में स्वाद और सेहत दोनों भर सकते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं एक अनोखी देसी और जीरो वेस्ट रेसिपी केले के छिलके का चोखा. यह पारंपरिक बिहारी रेसिपी स्वाद में जबरदस्त है.सरसों के तेल, लहसुन और मसालों की खुशबू के साथ तैयार किया गया यह चोखा चावल या रोटी के साथ एकदम लाजवाब लगता है.

सामग्री

  • 4–5 पके केले के छिलके (अच्छे से धोकर)
  • 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 2–3 लहसुन की कलियां (कुचली हुई)
  • 1 हरी मिर्च (बारीक कटी)
  • 1 टमाटर (भुना या कद्दूकस किया हुआ)
  • 1/2 चम्मच सरसों का तेल (कच्चा स्वाद लाने के लिए)
  • 1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • थोड़ा नींबू रस या अमचूर पाउडर (खट्टापन के लिए)
  • हरा धनिया (बारीक कटा हुआ – सजावट के लिए)

बनाने की विधि

  • छिलकों को उबालें – केले के छिलकों को थोड़ा नमक डालकर 5 से 7 मिनट उबालें ताकि वे नरम हो जाएं. फिर पानी छानकर ठंडा होने दें.
  • पीसें या मसलें – उबले हुए छिलकों को मिक्सर में दरदरा पीस लें या हाथ से मसल लें.
  • तड़का – आप चाहें तो सरसों के तेल में लहसुन, प्याज और मिर्च को हल्का भून सकते हैं. लेकिन पारंपरिक चोखा में बिना भुने मसाले सीधे मिलाए जाते हैं.
  • सभी मसाले मिलाएं – अब पिसे हुए केले के छिलके में प्याज, टमाटर, लहसुन, मिर्च, सरसों का तेल, भुना जीरा, नमक और नींबू/अमचूर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • सजाएं और परोसें – ऊपर से हरा धनिया डालें और गरम भात, रोटी या सत्तू के पराठे के साथ परोसें.

इन बातों का रखें ध्यान

  • सरसों का तेल ही असली फ्लेवर लाता है इसलिए उसे जरूर इस्तेमाल करें.
  • चाहें तो थोड़ा सा भुना बैगन या आलू भी मिलाया जा सकता है.
  • यह रेसिपी जीरो-वेस्ट किचन का अच्छा उदाहरण है.

Also Read : Lauki ke Chilke ki Sabzi: बेकार नहीं बेशकीमती है लौकी का छिलका,बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी भुजिया

Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे

Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version