Banana Shake Recipe: सिर्फ 5 मिनट तैयार करें, एनर्जी से भरपूर टेस्टी केले का शेक
Banana Shake Recipe: आज हम आपको इस लेख में केला शेक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है.
By Priya Gupta | June 21, 2025 1:30 PM
Banana Shake Recipe: केले का शेक एक ऐसा हेल्दी ड्रिंक है. जो दूध और पके हुए केले को मिलाकर बनाया जाता है. इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, फाइबर, आयरन और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को मजबूत और ऊर्जा से भर देते हैं. यह शेक पीने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही शरीर के लिए फायदेमंद भी. इसके अलावा, गर्मियों में ठंडा केला शेक ताजगी देता है, साथ ही थकान भी दूर करता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर मिनटों में केले का शेक तैयार के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी.
केले का शेक बनाने की सामग्री (Banana Shake Ingredients)