वसंत पंचमी के कुछ खास प्रसाद और इसे बनाने की सामग्री
मूंग दाल की खिचड़ी: मूंग दाल की खिचड़ी सरस्वती पूजा, दुर्गा पूजा समेत अन्य हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों का महत्वपूर्ण भोग है. इसे बनाने के लिए आपको सामग्री के तौर पर सोनाचूर चावल, घी, जीरा, मूंग दाल, धनिया पॉउडर, हींग और पानी की जरूरत पड़ेगी. आपको बता दें कि सेहत के लिहाज से भी यह काफी लाभकारी है.
चावल की खीर: ज्यादातर पारंपरिक पर्व खीर बिना अधूरी होती है. इसके लिए आपको सोनाचूर चावल, दूध, चीनी और ड्राइ फ्रूट की जरूरत पड़ेगी.
राज भोग: यह सबसे बड़ा बंगाली डिश है. चीनी की चासनी में छेना को डूबोकर यह भोग बनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती को यह प्रसाद काफी पसंद है. इसके लिए आपको गाय का दूध, मैदा, चीनी, पानी, सोने के रंग का खाने वाला रंग, केसर, काठ बादाम, काजू और किशमिश के टूकड़ों की जरूरत पड़ती है.
Also Read: Basant Panchami 2021: कल सुबह 06:59 से दोपहर 12:35 तक सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि, मंत्र, वंदना व महत्व
बूंदी या लड्डू: हिंदू पर्वों में लड्डू या बूंदी का खास महत्व होता है. कहा जाता है भोग की थाली में मिठे लड्डू न हो तो वह पर्व अधूरा है. पीले रंग के भोग होने के कारण यह सरस्वती पूजा के प्रमुख भोगों में से एक है.
मिक्स सब्जियां: मिक्स सब्जियां भी प्रसाद के तौर पर सरस्वती पूजा में चढ़ायी जाती है. यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. इसे मौसमी हरी सब्जियों पंच फोरन, घी आदि के मदद से बनाया जाता है.
Posted By: Sumit Kumar Verma