Batata Puri Recipe: घर पर बनाएं खट्टी-मीठी स्वाद से भरी बटाटा पूरी, जानें विधि
Batata Puri Recipe: अगर आपको भी घर बैठे बाहर जैसा स्ट्रीट फूड खाने का मन कर रहा है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बटाटा पूरी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | June 8, 2025 8:36 AM
Batata Puri Recipe: अगर आप कुछ चटपटा और स्वाद से भरपूर खाने की सोच रहे हैं, तो बटाटा पूरी एक बेहतरीन विकल्प है. ये महाराष्ट्र और गुजरात का फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसे उबले हुए मसालेदार आलू, कुरकुरी पूरियों, दही और चटनी से तैयार किया जाता है. इसका तीखा, मीठा और खट्टा स्वाद हर उम्र के लोगों को बहुत पसंद आता है. बटाटा पूरी न सिर्फ खाने में लाजवाब होती है, बल्कि दिखने में भी बहुत अलग होती है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर बटाटा पूरी बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे खाकर आपके घरवाले भी दुबारा खाने की जिद्द करेंगे.