Batata Puri Recipe: घर पर बनाएं खट्टी-मीठी स्वाद से भरी बटाटा पूरी, जानें विधि 

Batata Puri Recipe: अगर आपको भी घर बैठे बाहर जैसा स्ट्रीट फूड खाने का मन कर रहा है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बटाटा पूरी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Priya Gupta | June 8, 2025 8:36 AM
feature

Batata Puri Recipe: अगर आप कुछ चटपटा और स्वाद से भरपूर खाने की सोच रहे हैं, तो बटाटा पूरी एक बेहतरीन विकल्प है. ये महाराष्ट्र और गुजरात का फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसे उबले हुए मसालेदार आलू, कुरकुरी पूरियों, दही और चटनी से तैयार किया जाता है. इसका तीखा, मीठा और खट्टा स्वाद हर उम्र के लोगों को बहुत पसंद आता है. बटाटा पूरी न सिर्फ खाने में लाजवाब होती है, बल्कि दिखने में भी बहुत अलग होती है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर बटाटा पूरी बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे खाकर आपके घरवाले भी दुबारा खाने की जिद्द करेंगे. 

बटाटा पूरी बनाने की सामग्री 

  • पुरी (पापड़ी) – 10-12
  • उबले हुए आलू – 2 
  • प्याज – 1 (बारीक कटे)
  • टमाटर – 1 (बारीक कटे)
  • हरी चटनी (पुदीना-धनिया) – 4 बड़े चम्मच
  • मीठी चटनी (इमली-गुड़) – 4 बड़े चम्मच
  • सेव (नमकीन) – 1 कप
  • चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • हरा धनिया – सजावट के लिए

यह भी पढ़ें: Idli Recipe: बिना चावल-दाल के बनाएं झटपट हेल्दी बेसन की इडली

यह भी पढ़ें: खुशियों की मिठास बढ़ाएगी MP की मशहूर मावा बाटी, घर बैठे बनाएं चाशनी में डूबी लाजवाब मिठाई

बटाटा पूरी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले पुरी (पापड़ी) को एक प्लेट में सजाएं, फिर हर पुरी में थोड़ा उबला हुआ आलू रखें. 
  • इसके बाद अब इसके ऊपर से प्याज और टमाटर छिड़कें.
  • अब इसमें हरी चटनी और मीठी चटनी डालें.
  • अब इसमें ऊपर से चाट मसाला और काला नमक हल्का सा छिड़के. 
  • लास्ट में बटाटा पूरी के ऊपर से सेव (नमकीन) और हरा धनिया डालकर तुरंत परोसें. 

यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

यह भी पढ़ें: Rose Thandai Recipe: हर घूंट में है इश्क की ठंडक, घर में आसानी से बनाएं गुलाब की ठंडाई  

यह भी पढ़ें: Laal Mirch Ka Achar: घर पर बनाएं बाजार जैसा लाल मिर्च का अचार, जो रोटी और चावल के साथ लगे शानदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version