Beautiful Earring Designs: पंजाबी लुक की बात हो और चांदबालियों का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. भारी दुपट्टा, फुलकारी सूट, चमकदार जूती और अगर कानों में झूमती हुई मोतियों से सजी चांदबालियां हों, तो बात ही कुछ और होती है.
मोती हमेशा से शाही लुक की पहचान रहे हैं और जब ये खूबसूरत चांदबाली डिजाइन्स में शामिल हो जाएं, तो हर नजरिया बस आप पर ही टिक जाता है. आइए जानें कुछ ऐसी लेटेस्ट और हैवी मोती वाली चांदबालियों के बारे में जो आपके पंजाबी लुक को बना देंगी और भी खास.
1. Beautiful Earring Designs | गोल्डन कुंदन और मोती की चांदबाली
कुंदन वर्क वाली गोल्डन चांदबालियां जब मोतियों की खूबसूरत झड़ियों से सजी होती हैं, तो पंजाबी सूट के साथ रॉयल टच देती हैं. ये डिजाइन दुल्हन से लेकर शादी में शामिल होने वाली हर महिला के लिए परफेक्ट है.
2. Latest Earring Designs | पर्ल ड्रॉप्स वाली पोल्की चांदबाली
पोल्की डिजाइनकी चांदबालियों में जब नीचे मोतियों की ड्रॉप्स लगती हैं, तो उनका ग्रेस कई गुना बढ़ जाता है. ये एथनिक और ट्रेडिशनल दोनों लुक के साथ शानदार लगती हैं और पंजाबी अटायर के साथ खूब जचती हैं.
3. मल्टी लेयर मोती चांदबाली
इन चांदबालियों में मोतियों की कई परतें होती हैं जो एक झूमती हुई रौनक देती हैं. पंजाबी ब्राइडल लुक में ये डिजाइन बहुत ही ट्रेंडिंग है, खासकर जब हेवी मेकअप और मांगटीका के साथ पहनी जाए.
4. रंगीन मोतियों वाली चांदबाली
अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो रंगीन मोतियों से सजी चांदबालियां चुनें. ये पेस्टल या ब्राइट पंजाबी सूट के साथ एकदम हटकर और स्टाइलिश लुक देती हैं.
5. ओक्सिडाइज़्ड पर्ल चांदबाली
पंजाबी फंकी लुक के लिए ओक्सिडाइज़्ड मेटल और सफेद मोतियों से बनी चांदबालियां एक यूनिक ऑप्शन हैं. इन्हें कैजुअल से लेकर फेस्टिव लुक तक में स्टाइल किया जा सकता है.
अगर आप अपने पंजाबी लुक में शाही अंदाज़ जोड़ना चाहती हैं, तो मोतियों से सजी ये चांदबाली डिज़ाइन्स जरूर अपनाएं. ये न सिर्फ आपके आउटफिट को कम्प्लीट करेंगी, बल्कि हर मौके पर आपको बनाएंगी सबसे खास.
Also Read: Earring Designs for Office Look: फॉर्मल लुक के लिए देखें ये बेहतरीन इयररिंग डिजाइन्स
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई