Beauty Tips : अब शैंपू की जरूरत नहीं,अपनाएं यह ट्रिक दो दिन में मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा

Beauty Tips : डैंड्रफ एक प्रकार का फंगल संक्रमण है. इस समस्या से बचने के लिए एंटीबैक्टीरियल तत्वों का इस्तेमाल करना चाहिए

By Shinki Singh | December 7, 2024 6:45 PM
feature

Beauty Tips : सर्दियों में डैंड्रफ एक बहुत ही आम समस्या है. चाहे कोई भी पुरुष या महिला हर कई इस समस्या से परेशान है. लेकिन असली समस्या यह है कि डैंड्रफ आसानी से दूर नहीं होता है. एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करने के बाद भी डैंड्रफ दूर नहीं होता, सिर में खुजली होने लगती है और बाल रूखे हो जाते हैं. डैंड्रफ एक प्रकार का फंगल संक्रमण है. इस समस्या से बचने के लिए एंटीबैक्टीरियल तत्वों का इस्तेमाल करना चाहिए और ये काम एलोवेरा बखूबी कर सकता है.

एलोवेरा जेल के खास फायदे

एलोवेरा जेल स्कैल्प पर अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है. यह स्कैल्प को नम रखता है और बैक्टीरिया के विकास को भी नियंत्रित करता है. इससे डैंड्रफ का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सिर की खुजली को कम करते हैं. एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को क्षति से बचाते हैं.

Also Read : Beauty Tips : बढ़ती उम्र में भी दिखना चाहते हैं जवां, तो अपनायें यह ट्रिक्स

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग कैसे करें?

  • 1 कप नारियल तेल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं. 1-2 घंटे बाद नहा लें. 
  • एलोवेरा जेल की तरह नींबू का रस रूसी से छुटकारा पाने में उपयोगी है. 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और स्कैल्प पर लगाएं. 30-40 मिनट बाद सिर धो लें.
  • 1 कप एलोवेरा जेल में 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट तक रखें. इसके बाद अपने बालों को धो लें.
  • आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 6-7 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाकर स्कैल्प पर लगा सकते हैं. एक घंटे बाद अपने बालों को धो लें. डैंड्रफ को नियंत्रित करने में टी ट्री ऑयल भी बहुत उपयोगी है.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version