Beauty Tips: क्या होता है जब आप चेहरे पर रातभर लगाकर सोते हैं फिटकरी? जानें चौंकाने वाले फायदे
Beauty Tips: गर आप अपनी त्वचा की रंगत को निखारना चाहते हैं तो ऐसे में आपको फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहिए. आज हम आपको बताने वाले हैं कि क्या होता है जब आप अपने चेहरे पर रातभर फिटकरी लगाकर छोड़ देते हैं.
By Saurabh Poddar | February 26, 2025 8:07 AM
Beauty Tips: फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा कभी किया जाता है तो वह है शेविंग के बाद. शेविंग के बाद जब हमारी त्वचा में जलन होती है या फिर त्वचा कट जाती है तो इसका इस्तेमाल किया जाता है. बता दें फिटकरी का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है और इसे बेहद ही फायदेमंद भी माना जाता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके दिमाग में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या त्वचा को खूबसूरत बनाये रखने के लिए चेहरे पर रातभर के लिए फिटकरी लगाकर छोड़ा जा सकता है? आखिर ऐसा करने से होता क्या है? तो चलिए इससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
फिटकरी लगाकर सोने के फायदे
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो ऐसे में आपको चेहरे पर फिटकरी लगाकर सोना चाहिए. इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे कम होते हैं.
फिटकरी आपकी मदद पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में कर सकता है.
ऑयली स्किन वालों के लिए रातभर चेहरे पर फिटकरी लगाकार रखना काफी फायदेमंद होता है
फिटकरी के इस्तेमाल से आपकी स्किन टाइट होती है.
फिटकरी आपके चेहरे की रंगत को निखारता है.
ब्लैक और वाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपके चेहरे पर झाइयां नजर आ रही है तो ऐसे में भी आपको सोने से पहले चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहिए.
फिटकरी का इस्तेमाल टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है.
एजिंग के दौरान दिखने वाले लक्षणों को कम करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर आपको डार्क सर्कल्स की समस्या है तो ऐसे में भी फिटकरी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है.