Beetroot Appe Recipe: नाश्ते में बनाएं आयरन और फाइबर से भरपूर बीटरूट अप्पे

Beetroot Appe Recipe: स्वाद और सेहत का मेल: बीटरूट से बने अप्पे सेहतमंद और लो कैलोरी स्नैक का बढ़िया विकल्प हैं.

By Pratishtha Pawar | April 28, 2025 1:04 PM
an image

Beetroot Appe Recipe: अगर आप नाश्ते में कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं तो बीटरूट अप्पे (Beetroot Appe) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि पोषण से भरपूर भी होते हैं. बीटरूट में फाइबर, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं. खास बात यह है कि इसे झटपट तैयार किया जा सकता है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इसे पसंद करेंगे. आइए जानते हैं बीटरूट अप्पे बनाने की आसान रेसिपी.

Healthy Beetroot Breakfast Recipe: बीटरूट अप्पे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • सूजी (रवा) – 1 कप
  • बीटरूट (चुकंदर) – 1 मध्यम आकार का (कद्दूकस किया हुआ)
  • दही – 1/2 कप
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1/2 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
  • करी पत्ते – 6-7
  • राई – 1/2 चम्मच
  • जीरा – 1/2 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – अप्पे बनाने के लिए
  • पानी – जरूरत के अनुसार
  • बेकिंग सोडा – 1/4 चम्मच

Beetroot Suji Appe Recipe: बीटरूट अप्पे बनाने की विधि

1. सबसे पहले एक बड़े बर्तन में सूजी लें. इसमें दही डालकर अच्छे से मिलाएं अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार कर लें. इस घोल को 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए.

2. एक छोटे पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें. इसमें राई और जीरा डालकर चटकने दें. फिर करी पत्ते और बारीक कटी हरी मिर्च डालें. इस तड़के को सूजी के घोल में डालकर मिलाएं.

3. अब घोल में कद्दूकस किया हुआ बीटरूट और अदरक डालें. स्वादानुसार नमक मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. अगर घोल गाढ़ा लगे तो थोड़ा सा पानी और डाल सकते हैं.

4. अब इसमें बेकिंग सोडा डालकर हल्के हाथों से मिला लें.इससे अप्पे फूले हुए और सॉफ्ट बनेंगे.

5. अप्पे पैन को गरम करें और हर खाने में थोड़ा सा तेल डालें. अब तैयार घोल को चम्मच की मदद से अप्पे मोल्ड में डालें. ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर 5-6 मिनट तक पकाएं. जब अप्पे का एक साइड गोल्डन ब्राउन हो जाए तो पलटकर दूसरी तरफ भी 4-5 मिनट तक सेंक लें.

6. गरमागरम बीटरूट अप्पे को नारियल चटनी या हरी धनिया चटनी के साथ सर्व करें. यह अप्पे बच्चों को भी बहुत पसंद आते हैं और सेहतमंद भी होते हैं.

Also Read: Beetroot Kanji Recipe: एनर्जी बूस्टर और वेट लॉस के लिए परफेक्ट ड्रिंक है बीटरूट कांजी

Health Benefits of Beetroot Appe: बीटरूट अप्पे के फायदे

  • आयरन से भरपूर: बीटरूट में मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी को दूर करता है.
  • फाइबर रिच: फाइबर की अधिक मात्रा पाचन को बेहतर बनाती है.
  • लो कैलोरी स्नैक: यह लो कैलोरी और हेल्दी ब्रेकफास्ट का विकल्प है.

अगर आप भी अपने नाश्ते में हेल्दी ट्विस्ट चाहते हैं तो बीटरूट अप्पे जरूर ट्राई करें और अपने परिवार को स्वाद और सेहत दोनों का तोहफा दें.

Also Read: Beetroot Roti Benefits for Weight loss: वजन घटाने का हेल्दी और टेस्टी उपाय है ये पिंक रोटी

Also Read: Beetroot Cutlet Recipe: बीटरूट कटलेट से पाएं पौष्टिकता और स्वाद का भरपूर आनंद, बच्चों और बड़ों को पसंद आएगी ये हेल्दी रेसिपी 

Also Read: Beetroot Chips Recipe: बच्चे खाएंगे बड़े चाव से बनाएं ये स्वादिष्ट और हेल्दी बीटरूट चिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version