Beetroot Face Packs: गर्मी में चेहरे की चमक लौटाएंगे, चुकंदर से बने ये असरदार फेसपैक

Beetroot Face Packs: कई बार होममेड फेसपैक काफी ज्यादा असरदार होता है. चुकंदर चेहरे के लाइ और सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. तो आइए आज इस लेख में जानते हैं कि कैसे चुकंदर का फेसपैक बनाकर अपने चेहरे की रौनक को बरकरार रख सकते है.

By Prerna | May 20, 2025 10:16 AM
an image

Beetroot Face Packs: गर्मी के दिन में चेहरे की चमक गायब हो जाती है. जिसके कारण किसी भी व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी आ जाती है. कई बार तो लोग इस चमक को वापस लाने के लिए कितनी सारी कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिखाई देता है. लोग कहते है कि बाहर के खाने से भी कई बार चेहरे की रौनक खत्म जो जाती है. इस चीज को लेकर कई बार होममेड फेसपैक काफी ज्यादा असरदार होता है. चुकंदर चेहरे के लाइ और सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. तो आइए आज इस लेख में जानते हैं कि कैसे चुकंदर का फेसपैक बनाकर अपने चेहरे की रौनक को बरकरार रख सकते है. 

चुकंदर और शहद का फेसपैक 

इसे बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर का रस और शहद को  मिलाएंगे. इसके बाद इसे ब्रश या फिर हल्के हाथ से पूरे चेहरे पर लगा लेंगे. 15-20 मिनट इसे रखने के बाद इसे धो लेंगे और फिर साफ कपड़े से चेहरे को पोंछ लेंगे. ऐसा हफ्ते में 2 -3 बार लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. 

चुकंदर और दही फेसपैक 

चुकंदर के रस को धी में मिलाकर एक अच्छा मास्क बना लेंगे. इसके बाद इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लेंगे. अब 10 मिनट इसे रख कर चेहरे को साफ कर लेंगे. ऐसा हफ्ते में हर दिन लगाने से चेहरे की खोई हुई चमक वापस आ जाती है. दही चेहरे के डेड स्किन को जड़ से हटा देती है. 

चुकंदर और चंदन फेसपैक

चुकंदर के रस को चंदन के पाउडर मे मिला कर एक पेस्ट बना लेंगे. इस पेस्ट को चेहरे में लगा कर उसे सूखने के लिए 15-20 मिनट के लिए छोड़ देंगे. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लेंगे. चंदन से चेहरे को ठंढक मिलती है. ऐसा करने से चेहरे में जमी हुई सारी गंदगी भी कम हो जाती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version