Besan ke Ladoo Recipe: बसंत पंचमी पर भगवती सरस्वती को अर्पित करें घर के बने बेसन के लड्डू
Besan ke Ladoo Recipe: बेसन का लड्डू पूरे भारतीयों के घरों में बनाने और खाने जाने वाली विशेष मिठाई हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है की इसे बनाना बहुत ही आसान है. तो चलिए जानते है इसे बनाने की रेसपी.
By Priya Gupta | February 1, 2025 4:46 PM
Besan ke Ladoo Recipe: बेसन के लड्डू का नाम सुनते ही सबके मुंह में मिठास सी लगने लगती हैं. बेसन के लड्डू पूरे भारत कि लोकप्रिय मिठाई हैं. हम हर त्योहार या विशेष अवसर पर बेसन के लड्डू जरूर लाते है. कई लोग इसे घर पर ही बनाते हैं. ऐसे में त्योहार का सीजन भी जारी है. साथ ही सभी लोग इस समय में बाजार से मिठाई लाने तो जरूर ही जाते हैं. लेकिन बहुत से दुकानदार फेस्टिव सीजन आते ही अपने मिठाई के दामों को दुगना बढ़ा देते है. लेकिन क्या आपको पता हैं बेसन के लड्डू को बनाना बहुत ही आसान है. साथ ही इसे हम लंबे समय तक स्टोर करके भी रख सकते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले है बेसन के स्वादिष्ठ और सॉफ्ट-सॉफ्ट लड्डू बनाने की रेसपी. जिसे बनाकर आप अपने घरवालों को खुश कर सकते हैं.