Best Herbs Plant For Gardening: गार्डन में लगाएं ये पौधे, हरियाली के साथ हेल्थ के लिए है फायदेमंद
Best Herbs Plant For Gardening: अगर आप भी बगीचे या फिर बालकनी में ऐसे पौधे लगाने की सोच रहे हैं तो आप इन हर्ब्स को लगा सकते हैं. इनमें कई गुण पाए जाते हैं और आप इन्हें गमले में आसानी से उगाकर ताजा यूज कर सकते हैं.
By Sweta Vaidya | July 22, 2025 5:07 PM
Best Herbs Plant For Gardening: हर इंसान स्वस्थ और सेहतमंद रहने की चाहत रखता है. स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खान पान होना बेहद जरूरी है. सभी लोग ताजी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं. ऐसे में कुछ पौधे ऐसे हैं जो आपको स्वाद के साथ गार्डन को भी हरा भरा रखने में सहायक है. इन पौधों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. आप इन पौधों को आसानी से गमले में लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में.
पुदीना का पौधा
आप घर में आसानी से पुदीने के पौधे को लगा सकते हैं. इसको डंठल से आप लगाएं. इसका इस्तेमाल खाने में एक अलग और फ्रेश फ्लेवर देता है. आप इसे ड्रिंक्स या चटनी में इस्तेमाल कर सकते हैं. पुदीना पाचन के लिए अच्छा है.
तुलसी का पौधा
तुलसी को औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. सर्दी जुकाम को ठीक करने लिए इसका इस्तेमाल होता है.आप तुलसी को गमले में आसानी से उगा सकते हैं. तुलसी के पौधे की ग्रोथ अच्छे से हो इसके लिए इसमें आप नियमित पानी डालें और धूप का ख्याल रखें.
धनिया किचन में इस्तेमाल होने वाला एक आम मसाला है. धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल खाने के ऊपर किया जाता है. इससे चटनी को भी बनाया जाता है. आप बीज की मदद से गमले में आसानी से धनिया लगा सकते हैं. धनिया में एंटी ऑक्सिडेंट पाए जाते हैं.
मेथी का पौधा
मेथी का इस्तेमाल पराठे से लेकर सब्जी में होता है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. आप हरी और ताजी मेथी घर पर आसानी से पा सकते हैं. मेथी के बीज की मदद से आप मेथी के पौधे को उगाएं. ये बालों के लिए भी अच्छा है.