Bhagavad Gita Quotes : श्री कृष्ण गीता के माध्यम से देना चाहते है ये खास संदेश, कीजिए घोर
Bhagavad Gita Quotes : यहां भगवद गीता से श्री कृष्ण द्वारा दिए गए प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में दिए गए हैं, जो जीवन को समझने और आत्मबल बढ़ाने में सहायक हैं.
By Ashi Goyal | April 10, 2025 8:52 PM
Bhagavad Gita Quotes : भगवद गीता सिर्फ एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की अद्भुत कला है जिसे स्वयं श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश के रूप में दिया. इसमें छिपे ज्ञान, कर्म, भक्ति और आत्मा के रहस्य आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. श्री कृष्ण के ये अमूल्य विचार हमें हर परिस्थिति में धैर्य, संयम और सही निर्णय लेने की प्रेरणा देते हैं. आइए जानते हैं गीता के कुछ खास संदेश जो जीवन को दिशा देते हैं, यहां भगवद गीता से श्री कृष्ण द्वारा दिए गए प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में दिए गए हैं, जो जीवन को समझने और आत्मबल बढ़ाने में सहायक हैं:-
“कर्म करो, फल की चिंता मत करो” श्री कृष्ण का यह सबसे प्रसिद्ध संदेश है, जो हमें निःस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है.
“जो हुआ, अच्छा हुआ. जो हो रहा है, वह भी अच्छा हो रहा है. जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा”
“मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है. जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वह बन जाता है”
“संयमित जीवन ही सच्चा योग है” इच्छाओं पर नियंत्रण और संतुलित जीवन जीना ही वास्तविक आध्यात्मिकता है.
“मृत्यु एक परिवर्तन है, अंत नहीं. आत्मा न तो जन्म लेती है और न ही मरती है”
“क्रोध से भ्रम उत्पन्न होता है, भ्रम से बुद्धि विचलित होती है. जब बुद्धि नष्ट होती है, तो व्यक्ति पतन की ओर बढ़ता है”
“जिसका मन स्थिर है, वही सच्चा योगी है”
“वह व्यक्ति जो अपने मन को जीत लेता है, वह परम शांति को प्राप्त करता है”
“सफलता उसकी है जो अपने कर्तव्यों को निभाता है, चाहे वह छोटे क्यों न हों”
“हर कार्य को भगवान को समर्पित कर दो, फिर वह पूजा बन जाता है”