Bhindi Do Pyaja Recipe: बड़ों के साथ ही बच्चे भी चाट जाएंगे अपनी उंगलियां, भिंडी दो प्याजा खाकर हो जाएंगे स्वाद के दीवाने
Bhindi Do Pyaja Recipe: अगर आप लंच या फिर डिनर के दौरान अपने किचन में कुछ ऐसा पकाना चाहते हैं जिसे खाकर सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि घर के बच्चे भी उसके स्वाद के दीवाने हो जाएं तो यह डिश आपके लिए सबसे परफेक्ट है.
By Saurabh Poddar | May 16, 2025 4:02 PM
Bhindi Do Pyaja Recipe: अगर आप अपनी रोज की सब्जियों में कुछ नया और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं, तो भिंडी दो प्याज़ा आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह एक ऐसी रेसिपी है जिसमें भिंडी और प्याज का अनोखा मेल होता है, जो आपके खाने का स्वाद दोगुना कर देता है. जब आप इसे अपने घर के बड़ों को और बच्चों को परोसते हैं तो इसे खाकर वे इसके स्वाद के दीवाने हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं इस स्वादिष्ट भिंडी दो प्याजा को बनाने का सबसे आसान तरीका.
भिंडी दो प्याज़ा बनाने के लिए जरूरी सामग्री:
भिंडी – 500 ग्राम
प्याज – 4 दो प्याज क्यूब में कटे और दो पतले स्लाइस में