क्यों इस घर को क्यों लेना नहीं चाहता हैं ?
इस 200 साल पुराने कॉटेज को देखकर कोई भी इसे पसंद करेगा. यह चारो तरफ से जंगल से घिरा हुआ है. इस घर के पास दो प्राकृतिक झरने भी स्तिथ है. विज्ञापन में इस घर की कीमत 8.25 लाख पाउंड बताई गई है. पर जब लोगों को इस घर के अंदर छिपे राज के बारे में पता चलता है तो वह इसे लेने से मना कर देते हैं. रात में यह कॉटेज देखने में काफी डरावना दिखता है. रेड्डिट पर एक व्यक्ति ने बताया कि इस घर के अंदर पालने में एक अजीब तरह का बंदर रखा गया है जो देखने में बहुत ही डरावना है. इसे देखकर किसी की भी हालत खराब हो जाएगी. रेड्डिट में बहुत सारे लोगों ने इस घर के अंदर मिलने वाली डरावनी चीजों के बारे में बताया है. इस घर में बच्चों के बेडरूम में भी कई सारे डरावने खिलौने पाए गए हैं.
Also Read: Bizarre News: सिवान की अनोखी शादी में मटकोड़ करके धन्य हो गया JCB
Also Read: Bizarre News: घर में खड़ी रही कार और बैंक खाते से कट गया टोल टैक्स, जानें कैसे?
Also Read: Bizarre News: चीन ने सैनिटरी पैड शेप में बनाया रेलवे स्टेशन! सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
कुछ दिनों पहले भी एक ऐसी ही हवेली बिक रही थी
कुछ दिनों पहले भी इसी तरह के घर का विज्ञापन जारी किया गया था. इस विज्ञापन को रियलिटी टीवी स्टार क्लोई फेरी ने जारी किया था. उस हवेली की कीमत 1 मिलियन डॉलर थी पर उसे वह काफी कम कीमत में बेच रही थी. उनका कहना था कि वह हवेली हॉन्टेड थी जिसकी वजह से वह काफी परेशान थी. उन्होंने इस हवेली को 2021 में खरीदा था पर कुछ दिनों बाद ही उन्हें वहां समस्या होने लगी जिसके वजह से वह अपने मां के घर में रहने लगी. उस हवेली में रहकर वह सुरक्षित महसूस नहीं करती थी जिसकी वजह से वह उसे बेचना चाहती थी.
Also Read: Bizarre News: 6 लाख में इस व्यक्ति ने किया है 18 देशों का भ्रमण, तरीका जानकर लोग हैं हैरान