Bizarre News: 5 करोड़ की लॉटरी जितने के बाद जानिए इस शख्स ने सबसे पहले क्या किया
Bizarre News: लॉटरी जितने के बाद भी इस शख्स को नहीं हुआ विश्वास, सपना समझ वापस चला गया सोने.
By Anu Kandulna | May 10, 2024 11:39 AM
Bizarre News: अगर आपको एक दिन पता चलता हैं कि आपने 5 करोड़ की लॉटरी जीती है तो आप क्या करेंगे. जाहिर सी बात है कि आप बहुत खुश होंगे. आप सोचेंगे कि आप इन पैसों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन पैसों से शॉपिंग करेंगे या किसी जगह घूमने जाएंगे. ब्रिटेन के इस शख्स ने जब लॉटरी जीता तो इनका कुछ और ही रिएक्शन था. रिटायरमेंट के बाद 63 साल के रेमंड यंग ने 5 करोड़ रूपये की लॉटरी जीती, यह उनके लिए स्वीकार करना काफी मुश्किल था. उन्हें लगा कि यह एक सपना है और वह फिर से सोने चले गए. जब वह दोबारा उठे तो भी उन्हें यकीन नहीं हुआ, पर जब कुछ समय बाद उन्हें भरोसा हुआ तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक रेमंड एक पेट्रोल पंप पर काम किया करते थे. रिटायरमेंट के बाद वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी खेला करते थे. लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतने पैसे जीत जाएंगे. जब उन्हें पता चला कि उन्होंने लॉटरी जीत ली है तो आधी रात का समय था.उन्होंने अपने लॉटरी नंबर की जांच करवाई लेकिन उन्हें तब भी यकीन नहीं हुआ. उन्हें लगा कि यह एक सपना है और वह सोने चले गए.
सुबह जब वह दोबारा उठे तो उन्हें लगा कि उन्होंने कोई सपना देखा है. उन्होंने अपने मन में सोचा कि उनकी किस्मत इतनी अच्छी कैसे हो सकती है लेकिन जब उन्होंने नंबर को फिर से मिलाकर देखा तो उन्हें विश्वास हुआ कि यह सच है. उन्होंने इन पैसों से अपने लिए एक नई कार खरीद ली. वह लोगों की मदद करना चाहते थे लेकिन पैसे न होने कि वजह से वह पहले कभी कर नहीं पाए थे. अब वह अपने परिवार के साथ लंबी छुट्टियों पर जा सकते हैं. वह कुछ ही दिनों पहले ब्लैकपूल गए थे जहां वह बचपन से जाते रहें हैं, वह उनके लिए एक घर जैसा है.