Blueberry Curd Smoothie Recipe: केवल 5 मिनट में बनाएं ब्लूबेरी दही स्मूदी – वेट लॉस के लिए भी है फायदेमंद
Blueberry Curd Smoothie Recipe: ठंडक और पोषण के लिए ट्राई करें ब्लूबेरी दही स्मूदी रेसिपी, जो स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर है.
By Pratishtha Pawar | June 15, 2025 5:32 PM
Blueberry Curd Smoothie Recipe: गर्मियों के मौसम में ठंडे और हेल्दी ड्रिंक्स की तलाश हर किसी को होती है. ऐसे में ब्लूबेरी दही स्मूदी (Blueberry Curd Smoothie) एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है. यह न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर भी होती है. ब्लूबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और दही में पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं. अगर आप भी एक हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक की तलाश में हैं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें.
सबसे पहले ब्लेंडर जार में ब्लूबेरी, केला और दही डालें.
अब इसमें शहद और चिया सीड्स (यदि डालना चाहें) मिलाएं.
बर्फ के टुकड़े डालें और सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड करें जब तक स्मूदी एकदम स्मूद और क्रीमी न हो जाए.
अब इस हेल्दी स्मूदी को ग्लास में निकालें और ऊपर से पुदीना पत्तियों से सजाएं.
आपकी टेस्टी और हेल्दी ब्लूबेरी दही स्मूदी तैयार है. तुरंत सर्व करें.
Benefits of Blueberry & Curd: पोषण संबंधी फायदे
ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं.
दही पाचन को बेहतर बनाता है और गर्मियों में शरीर को ठंडक देता है.
केला ऊर्जा का अच्छा स्रोत है और स्मूदी को नैचुरल मिठास देता है.
चिया सीड्स ओमेगा-3 और फाइबर का अच्छा स्रोत हैं.
कब पिएं
नाश्ते में
वर्कआउट के बाद
बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक
दोपहर के वक्त ठंडक पाने के लिए
टिप्स
दही को एक रात पहले फ्रिज में रखकर ठंडा करें.
शुगर अवॉयड करने के लिए सिर्फ शहद का उपयोग करें.
आप चाहें तो इसमें बादाम या अखरोट का पाउडर भी मिला सकते हैं.
ब्लूबेरी दही स्मूदी (Blueberry Curd Smoothie Recipe) एक ऐसा हेल्दी ऑप्शन है जिसे आप मिनटों में बना सकते हैं. यह स्वाद और सेहत दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. गर्मियों में कुछ हेल्दी और फ्रेश ड्रिंक की तलाश हो, तो ये स्मूदी जरूर ट्राई करें.