क्लासिक रेड लहंगा
शादी के लिए क्लासिक रेड लहंगा एक परफेक्ट और ट्रेडिशनल चॉइस है. रेड कलर के अलग-अलग डिजाइनों में उपलब्ध यह लहंगा दुल्हन को एक रॉयल और आकर्षक लुक देता है. प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी शादी में रेड लहंगा पहना था. जो आज भी हर दुल्हन की पसंदीदा है.
पेस्टल शेड्स लहंगा
आजकल पेस्टल शेड्स के लहंगे काफी ट्रेंड में हैं. शादी के दिन के लिए पेस्टल लहंगा एक ताजगी और सौम्यता का एहसास देता है. पेस्टल लेमन, पेस्टल लैवेंडर और पेस्टल रोज जैसे खूबसूरत रंगों में यह लहंगा आपको न सिर्फ क्यूट बल्कि बेहद एलिगेंट भी बनाएगा. बॉलीवुड सेलेब्स जैसे अनुष्का शर्मा, किआरा अडवाणी और आलिया भट्ट ने भी पेस्टल शेड्स लहंगे में ब्राइडल लुक में लोगों को मंत्रमुग्ध किया है.
गोल्डन लहंगा
यदि आप अपनी शादी में एलिगेंट और रॉयल लुक चाहती हैं तो गोल्डन लहंगा एक शानदार विकल्प है. गोल्डन लहंगा न केवल बेहद शाही लगता है बल्कि यह दुल्हन को एक ग्लैमरस और लाइटनिंग लुक भी देता है. करीना कपूर खान का गोल्डन लहंगा ब्राइडल लुक आज भी हर दुल्हन के दिल में बसा हुआ है.
Also Read : सर्दियों में स्टाइल का नया ट्विस्ट, ये 5 आउटफिट्स आपको बनाएंगे फैशन आइकन
पर्पल लहंगा ट्रेंड
अगर आप अपनी शादी में कुछ यूनिक और फ्रेश लुक चाहती हैं तो पर्पल या लैवेंडर लहंगा ट्राई करें. यह लहंगा दुल्हन को बेहद सुंदर और आकर्षक बनाता है.फेमस मॉडल अनुष्का रंजन ने पर्पल ब्राइडल लहंगा पहनकर इस ट्रेंड को शुरू किया था जिसमें वह बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आईं.
Also Read : Vasant Panchami Festive Look : वसंत पंचमी पर पाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी फेस्टिव लुक, जानें कैसे
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.