Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार हर एक व्यक्ति का एक खास अंक होता है जो उसके स्वभाव और जीवन के बारे में बताता है. यह अंक 1 से 9 के बीच होता है जो व्यक्ति के जन्म तिथि को जोड़कर निकाला जाता है. किसी भी व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का खास प्रभाव पड़ता है जिसे मूलांक कहते हैं. शास्त्र के अनुसार, एक विशेष मूलांक है जिनके जीवन में अरेंज मैरिज होती होने के बावजूद उन्हें जीवन में बहुत अच्छा पार्टनर मिलता है. शास्त्रों के अनुसार जिन व्यक्तियों का जन्म महीने के 1, 10, 19 या 28 को होता है उनका मूलांक 1 बनता है. इन लोगों के जीवन में अरेंज मैरिज की संभावना अधिक होती है. तो आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों के गुणों और जीवन के बारे में.
संबंधित खबर
और खबरें