Numerology: इस दिन जन्में लोगों की होती है अरेंज मैरिज, लेकिन मिलता है बेस्ट पार्टनर

Numerology: शास्त्रों के अनुसार जिन व्यक्तियों का जन्म महीने के 1, 10, 19 या 28 को होता है उनका मूलांक 1 बनता है. इन लोगों के जीवन में अरेंज मैरिज की संभावना अधिक होती है. तो आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों के गुणों और जीवन के बारे में.

By Shubhra Laxmi | March 15, 2025 1:20 PM
an image

Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार हर एक व्यक्ति का एक खास अंक होता है जो उसके स्वभाव और जीवन के बारे में बताता है. यह अंक 1 से 9 के बीच होता है जो व्यक्ति के जन्म तिथि को जोड़कर निकाला जाता है. किसी भी व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का खास प्रभाव पड़ता है जिसे मूलांक कहते हैं. शास्त्र के अनुसार, एक विशेष मूलांक है जिनके जीवन में अरेंज मैरिज होती होने के बावजूद उन्हें जीवन में बहुत अच्छा पार्टनर मिलता है. शास्त्रों के अनुसार जिन व्यक्तियों का जन्म महीने के 1, 10, 19 या 28 को होता है उनका मूलांक 1 बनता है. इन लोगों के जीवन में अरेंज मैरिज की संभावना अधिक होती है. तो आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों के गुणों और जीवन के बारे में.

ग्रह स्वामी

ग्रह स्वामी के अनुसार, जिन लोगों का जन्म महीने के 1, 10, 19 या 28 को होता है, उनके ग्रह स्वामी सूर्य देव होते हैं. सूर्य के प्रभाव के कारण, इन लोगों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और ईमानदारी की अधिकता होती है. इसके साथ ही, ये लोग आजादी से जीने के शौकीन होते हैं और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं. दूसरों की सलाह पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और अपने मन की ही सुनते हैं. घर में मुखिया की भूमिका निभाते हैं और अपने परिवार का नेतृत्व करते हैं.

करियर

मूलांक 1 वाले लोगों में नेतृत्व क्षमता और लीडरशिप क्वालिटी होती है, जो उन्हें एक सफल नेता बनाती है. इसके साथ ही, इनमें संचार कौशल और समस्या-समाधान क्षमता भी विकसित होती है, जो उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है. उनकी सोच नवीन और अभिनव होती है, जो उन्हें कम समय में ही सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा देती है. हालांकि, ये अक्सर अपने काम से ऊब जाते हैं और कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करने की इच्छा रखते हैं.

वैवाहिक जीवन

मूलांक 1 वाले लोगों का वैवाहिक जीवन अक्सर अरेंज मैरिज से शुरू होता है, लेकिन इसके बावजूद उनका पार्टनर उनसे गहरा प्रेम करता है और उनके प्रति लॉयल होता है. हालांकि, इनकी अपनी विचारों पर अडिग रहने की आदत के कारण वैवाहिक जीवन में कुछ चुनौतियां भी आ सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version