Boxing Day 2022: क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 नवंबर को बॉक्सिंग डे के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस दिन का बॉक्सिंग से कोई संबंध नहीं है. क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया हर साल इस दिन टेस्ट मैच की शुरूआत करते हैं और उसे ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ कहा जाता है. ऑस्ट्रेलिया इस दिन मेलबर्न में ही टेस्ट मैच खेलता है.
क्या है बॉक्सिंग डे
क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को यूके और आयरलैंड के अलावा कई कॉमनवेल्थ देशों में सरकारी छुट्टी होती है. अगर 26 दिसंबर शनिवार या रविवार का होता है तो बॉक्सिंग डे सोमवार को मनाया जाता है. इस दिन लोग परिवार के साथ समय बिताते हैं और शॉपिंग करते हैं. पुराने समय में इस दिन अमीर लोग गरीबों को बॉक्स में भरकर गिफ्ट देते थे. यूके में इस दिन दुकानों पर बिक्री काफी बढ़ जाती है. एक समय इस दिन ब्रिटेन के लोग बॉक्सिंग डे के दिन कई गतिविधियों में भाग लेते थे. जैसे इंगलिश चैनल के बर्फीले पानी में तैरना, चैरिटी करना आदि. आयरलैंड में बॉक्सिंग डे को सेंट स्टीफंस डे भी कहा जाता है.
कब खेला गया पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की शुरुआत 1950 से हुई. सबसे पहले इंटरनेशनल स्तर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये मैच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. शुरुआती दिनों में हालांकि इसे हर साल नहीं खेला जाता था. 1952 में साउथ अफ्रीका ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी. फिर 1968 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया. 1980 से हर साल इसे खेलने की परंपरा शुरू हुई. तब से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका की टीमें लगातार बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेल रही हैं.
जानिए कैसे पड़ा बॉक्सिंग डे नाम
26 दिसंबर के दिन का नाम बॉक्सिंग डे कैसे पड़ा इसे लेकर कई कहानियां हैं. ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी इस दिन को साल 1830 और ब्रिटेन से जोड़ती है, जिसमें कहा गया है कि ये क्रिसमस के दिन के बाद सप्ताह का पहला दिन होता है.इसमें कहा गया है कि ये छुट्टी का दिन होता है, जिसमें अलग-अलग जगह काम करने वाले लोगों को क्रिसमस-बॉक्स मिलता है. इसी बॉक्स की परम्परा से संभवत: बॉक्सिंग डे नाम बना है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई