Bread Poha: सिर्फ 10 मिनट में दें ब्रेड को एक नया ट्विस्ट, टोस्ट नहीं अब बनाएं ब्रेड पोहा
Bread Poha: जब बात सुबह के नाश्ते की आती है, तो हम कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो झटपट बन जाए, स्वाद में भी लाजवाब हो और पेट भी भर दे. ऐसे में आप घर में रखें कुछ ब्रेड के स्लाइस से यूनिक ब्रेड पोहा बना सकते हैं.
By Priya Gupta | May 25, 2025 7:50 AM
Bread Poha: अक्सर बचे हुए ब्रेड को फेंक दिया जाता है या बस टोस्ट करके खा लिया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट देकर आप इन्हीं स्लाइस से बना सकते हैं एक झटपट, चटपटी और यूनिक ब्रेड पोहा. ऐसे में अगर आपके पास भी कुछ ब्रेड के स्लाइस बचे हुए हैं और आप सोच रहे हैं कि इससे कुछ नया और मजेदार बनाया जाए, तो ब्रेड पोहा बेहतरीन ऑप्शन है. ब्रेड पोहा न सिर्फ बच्चों को पसंद आएगा, बल्कि बड़े भी इसे चाय के साथ बड़े चाव से खाएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में ब्रेड पोहा बनाने की विधि के बारे में.