ब्रेकअप से जूझ रहे हैं? जॉन एलिया के ये 5 शेर पढ़िए, मोहब्बत से मुंह मोड़ लेंगे

Breakup Shayari: ब्रेकअप के बाद दिल के जख्मों पर शब्दों का मरहम चाहिए तो जॉन एलिया की ये 5 शेर जरूर पढ़ें. ये शेर मोहब्बत की हकीकत को इस कदर बयां करते हैं कि आप ना सिर्फ खुद को बेहतर समझ पाएंगे, बल्कि मोहब्बत से एक नया नजरिया भी मिल सकता है.

By Sameer Oraon | July 18, 2025 9:15 PM
an image

Breakup Shayari: ब्रेकअप का दर्द से उबरना कितना मुश्किल होता है यह वही इंसान जानता है जो इससे जूझ रहा हो. इस परिस्थिति में न तो इंसान का दिमाग काम करता है न ही उस वक्त पर किसी की सलाह काम आती है न किसी की दिलासा. लेकिन कुछ अल्फाज ऐसे होते हैं, जो उस टूटे हुए दिल की पूरी कहानी कह जाते हैं. अगर आप भी हाल ही में किसी टूटे हुए रिश्ते से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, तो उर्दू के बेमिसाल शायर जॉन एलिया के ये 5 शेर पढ़िए. ये न सिर्फ मोहब्बत की सच्चाई को सामने लाते हैं, बल्कि आपको खुद से जोड़ने का भी काम करेंगे.

जॉन एलिया के शेर

“अब नहीं कोई बात खतरे की, अब सभी को सभी से ख़तरा है…”
जब मोहब्बत भरोसे से टूटती है, तो इंसान हर रिश्ते से डरने लगता है. जॉन एलिया का ये शेर यही बताता है कि अब रिश्तों में वो भरोसा नहीं रहा, अब सबको एक-दूसरे से ही खतरा है.

Also Read: Chanakya Niti: इन 5 लोगों को नहीं करनी चाहिए सुंदर स्त्री से शादी, वरना जिंदगी हो जाएगी नरक से भी बदतर

“तेरा गम है तो मेरा है न, ये किसे समझा रहा हूँ मैं…”
ब्रेकअप के बाद जब कोई अपने दुख को दूसरों के सामने बयां करता है, तो ये शेर उस बेबसी को खूबसूरती से बयां करता है. गम तो खुद का है, पर समझाने की कोशिश दूसरों से की जा रही है.

मैं भी बहुत अजीब हूं, इतना अजीब हूं कि बस, ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं…”
जिन्होंने दिल लगाकर खुद को खो दिया, उनके लिए ये शेर आइना बनकर सामने आता है. मोहब्बत में खुद को मिटाने वालों के लिए ये एक कड़वी सच्चाई है. खुद को बर्बाद कर देने के बाद भी अफसोस नहीं होता.

“दिल को खुश रखने का गालिब ख्याल अच्छा है, मगर ये जान लेना कि अब कोई उम्मीद बाकी नहीं…”
ब्रेकअप के बाद जब दिल बार-बार उसी इंसान की तरफ लौटने की कोशिश करता है, तो इस शेर में जैसे किसी ने जवाब दे दिया हो – अब कोई उम्मीद नहीं बची.

“मुझे क्या बुरा था मरना, अगर एक बार होता…”
यह शेर उन लोगों के दर्द को उजागर करता है, जो बार-बार एक ही रिश्ते में टूटते हैं, बिखरते हैं, और फिर खुद को समेटने की कोशिश करते हैं. प्यार के नाम पर बार-बार मरना ही सबसे बड़ा दर्द होता है.

Also Read: Chanakya Niti: बार-बार खा रहे हैं धोखा? खुद पर गुस्सा करने से पहले जान लें चाणक्य की ये बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version