बातचीत में कमी होना
अगर आप चाहते हैं कि आप दोनों का रिश्ता लंबे समय तक हेल्दी तरीके से चले तो ऐसे में यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप दोनों बातचीत करते रहें. जब आप दोनों आपस में बात नहीं करते हैं या फिर अपने इमोशंस को एक दूसरे के सामने नहीं रखते हैं तो रिश्ते में दूरी का आना शुरू हो जाता है. लंबे समय तक ऐसा होते रहने से दूरी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और रिश्ता भी टूट जाता है.
रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: चलते-चलते रस्ते में एक्स से हो गयी मुलाकात? इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल
एक दूसरे में इंटरेस्ट खत्म होना
जब रिश्ते की शुरुआत होती है तो इस समय दोनों ही पार्टनर एक दूसरे में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता है यह कम होता चला जाता है. अगर आपको ऐसा लगता है कि आप दोनों की दिलचस्पी एक दूसरे से खत्म हो रही है और आपके पार्टनर के आपके साथ न होने से भी आपको फर्क नहीं पड़ रहा है तो समझ जाएं कि यह रिश्ता अब जल्द ही खत्म होने वाला है.
लड़ाई और झगड़ों का बढ़ जाना
अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं तो कभी-कभार लड़ाई-झगड़े और आपसी मतभेद होना आम बात है लेकिन, अगर लड़ाई और झगड़े बढ़ जाएं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. अगर लड़ाई हो और आपका पार्टनर आपको अपशब्द कहे या फिर नीचा दिखाने लगे तो समझ जाएं कि यह रिश्ता अब ज्यादा लंबे समय तक टिकने वाला नहीं है.
एक दूसरे से इमोशनली दूर हो जाना
कोई भी रिश्ता तबतक सही तरीके से चल सकता है जबतक दोनों ही पार्टनर एक दूसरे से इमोशनली जुड़े हुए हों. अगर आप दोनों रिश्ते में तो हैं लेकिन अपने दिल की बातों को एक दूसरे के साथ शेयर नहीं कर रहे हैं तो यह रिश्ता आगे चलकर कमजोर पड़ जाएगा और देखते ही देखते खत्म भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: First Date Tips: फर्स्ट डेट पर जाने से पहले जान लें ये बातें, रिजेक्ट होने का नहीं रहेगा खतरा