Broom Tips: झाड़ू से जुड़ी ये 5 गलतियां कर सकती हैं आपको कंगाल, जानिए क्या कहती है मान्यता
Broom Tips: जिस घर में झाड़ू का अनादर किया जाता है. उस घर में माता लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं.कभी भी झाड़ू का अनादर नहीं करना चाहिए.झाड़ू से जुड़े कुछ ऐसे नियम है जिनका पालन न करने से घर में परेशानियां आती हैं.इस आर्टिकल में आज आपको बताएंगे की कौन सी वो चीजें जिसे करने से हम कंगाल भी हो सकते हैं.
By Prerna | May 7, 2025 2:01 PM
Broom Tips: हिन्दू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना गया है.यही वजह है की झाड़ू को विशेष महत्व दिया जाता है.मान्यता यह भी है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर किया जाता है. उस घर में माता लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं.कभी भी झाड़ू का अनादर नहीं करना चाहिए.झाड़ू से जुड़े कुछ ऐसे नियम है जिनका पालन न करने से घर में परेशानियां आती हैं.इस आर्टिकल में आज आपको बताएंगे की कौन सी वो चीजें जिसे करने से हम कंगाल भी हो सकते हैं.
ये हैं वो गलतियां
कभी भी घर में झाड़ू लगाने के बाद इसे खड़ा करके नहीं रखन चाहिए.ऐसा माना जाता है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो वहां मां लक्ष्मी काभी नहीं आती हैं.हमेशा घर में कंगालीं बनी रहती है.इसलिए घर ममें झाड़ू लगाने के बाद हमेशा झाड़ू को जमीन पर लिटा कर रखना चाहिए.झाड़ू को हमेशा घर के पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
घर में बड़ों का कहना है कि झाड़ू का समने में दिखना शुभ नहीं माना जाता हैं.सामने दिखती हुई झाड़ू ऑफिस हो या घर कहीं भी ये सकारात्मक ऊर्जा को भी बाहर कर देती है.इसलिएजहादु को कभी भी नजरों के सामने नहीं रखना चाहिए.काम हो जाने के बाद हमेशा झाड़ू को ऐसे जगह रखना चाहिए, जहां दूसरों की नजर न पड़े।
अगर कभी कोई किसी काम से बाहर जा रहा है तो उसके निकलते ही कभी भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए.ऐसा करने से बाहर गए हुए व्यक्ति को करी में सफलता नहीं मिलेगी.इसके साथ ही इससे उस व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि में भी कमी आती है.
शाम के समय भूलकर भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.इससे सकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और सुख समृद्धि का वास घर में काम होने लगती है.इसलिए शाम या रात में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए जब तक कि बहुत जरूरी न हो।
घर में पुराने झाड़ू को नहीं रखना चाहिए.पुरानी झाड़ू को बदलने के लिए बेहद नियम हैं जिनका पालन ध्यान से करना चाहिए.घर में नई झाड़ू को लाने के लिए हमेशा शनिवार का दिन चुनना सही रहता है.शनिवार के दिन अगर आप नई झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं तो इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है.