Bun Hairstyles For Party: खूबसूरती में चार चांद लगाएं, पार्टी के लिए ये 5 क्लासी बन हेयरस्टाइल

Bun Hairstyles For Party: आइये देखते हैं पांच ऐसे बन हेयरस्टाइल्स के बारे में, जो पार्टी में आपको देंगे एक परफेक्ट और स्टनिंग लुक.

By Shubhra Laxmi | May 8, 2025 3:43 PM
an image

Bun Hairstyles For Party: पार्टी में हर कोई चाहता है कि उसकी स्टाइल सबसे अलग और आकर्षक दिखे. लेकिन खूबसूरत ड्रेस,ज्वेलरी और मेकअप के साथ अगर हेयरस्टाइल एक आकर्षक हेयरस्टाइल न हो, तो लुक अधूरा सा लगता है. अक्सर हम बालों को खुला छोड़ देते हैं या सिंपल पोनीटेल बना लेते हैं, लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं. इसकी खास बात ये है कि यह हर तरह की हेयर लेंथ और आउटफिट के साथ मैच करता है, चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न. इसके अलावा, बन हेयरस्टाइल गर्मी और भीड़-भाड़ वाले इवेंट्स में बालों को संभालने का भी आसान तरीका है. तो आइये देखते हैं पांच ऐसे बन हेयरस्टाइल्स के बारे में, जो पार्टी में आपको देंगे एक परफेक्ट और स्टनिंग लुक.

Bun Hairstyles For Party: क्लासिक जूड़ा

यह सबसे पारंपरिक और आसान बन हेयरस्टाइल है. इसे किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ बनाया जा सकता है. यह लुक को एक शालीन और साफ-सुथरा टच देता है.

Bun Hairstyles For Party: लो बन

लो बन गर्दन के पास बंधा एक सादा लेकिन सुंदर स्टाइल है. यह साड़ी, सूट या गाउन के साथ बहुत अच्छा लगता है. यह आपको एक ग्रेसफुल और सॉफ्ट लुक देता है.

Bun Hairstyles For Party: मेसी बन

थोड़ा बिखरा और लूज बंधा हुआ यह बन बहुत ट्रेंडी दिखता है. यंग लड़कियों के बीच यह स्टाइल आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. पार्टी या कॉकटेल लुक के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस है.

Bun Hairstyles For Party: ब्रेडेड बन

इसमें चोटी बनाकर उसे जूड़े का रूप दिया जाता है. यह स्टाइल दिखने में थोड़ा अलग और यूनिक लगता है. इसे फूलों या हेयर एक्सेसरी से सजाकर और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है.

Bun Hairstyles For Party: हाई बन

यह सिर के ऊपर की ओर बना एक ऊंचा बन होता है. यह मॉडर्न और बोल्ड लुक के लिए बेस्ट है. यह हेयरस्टाइल चेहरे को निखार कर आपको कॉन्फिडेंट लुक देता है.

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: 30 की उम्र के बाद जरूर अपनाएं ये 10 स्किनकेयर रूल्स, पाएं चमकती और जवां त्वचा

ये भी पढ़ें: Makeup Tips: नेचुरल लुक के लिए जरूरी मेकअप हैक्स, सिंपल और स्टनिंग लुक पाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version