Premanand Ji Maharaj: लहसुन-प्याज खाने वाले कर सकते हैं लड्डू गोपाल की सेवा? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से पूछा कि क्या लहसुन और प्याज का सेवन करने वाले लोग लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं या नहीं? अगर कर सकते हैं तो कैसे करें?

By Shashank Baranwal | February 25, 2025 7:04 PM
feature

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग लालायित रहते हैं. सोशल मीडिया महाराज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. वह अपने सत्संग में लोगों को गलत रास्तों को छोड़कर आध्यात्मिक और सन्मार्ग पर चलने की उपदेश देते हैं. वे राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त हैं. उनके पास भक्त अपनी तमाम परेशानियों को लेकर आते हैं. सत्संग के दौरान श्रद्धालु जीवन की तमाम उलझनों और सांसारिक मोह माया से जुड़े सवाल पूछते हैं, जिसका प्रेमानंद जी तर्कसंगत जवाब देते हैं. ऐसे ही एक भक्त ने प्रेमानंद जी महाराज से पूछा कि क्या लहसुन और प्याज का सेवन करने वाले लोग लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं या नहीं? अगर कर सकते हैं तो कैसे करें? इस सवाल का प्रेमानंद जी महाराज ने बहुत ही सुंदर जवाब दिया.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: पूजा करते वक्त क्यों आते हैं आंखों में आंसू? प्रेमानंद जी महाराज ने बताई बड़ी वजह

यह भी पढ़ें- Premanand JI Maharaj: जोजो और जॉनी की बातों पर प्रेमानंद जी महाराज हुए लोट-पोट, लगाए जमकर ठहाके, देखें वीडियो

प्रेमानंद जी महाराज ने दिया सुंदर जवाब

प्रेमानंद जी महाराज ने भक्त के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लहसुन और प्याज तमोगुणी वाला होता है. इसीलिए साधु-संत इसका निषेध करते हैं. हालांकि, लहसुन और प्याज खाना पाप नहीं होता है. लेकिन यह भजन या पूजा-पाठ में विघ्न पहुंचाता है. ऐसे में ठाकुर जी का जो भोग लगाया जाता है, वह बिना लहसुन और प्याज के होना ही चाहिए. साथ ही घर में घर में बनाए जाने वाले भोग में इस लहसुन और प्याज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि लड्डू गोपाल की सेवा एकदम बच्चों की तरह ही करनी चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान

  • प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि लड्डू गोपाल की सेवा करते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वे पूरे जगत के स्वामी हैं.
  • प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, इस बात को जगजाहिर नहीं करनी चाहिए कि लड्डू गोपाल की कृपा बनी हुई है. इन बातों को छिपाकर रखना ही सही होता है.
  • लड्डू गोपाल का स्नान, श्रृंगार और भोग हमेशा छिपाकर करना ही चाहिए.
  • भक्ति को हमेशा एकांत और शांत भाव से ही करना सही होता है. भक्ति को कभी जताना नहीं चाहिए, क्योंकि यह मन में अहंकार का भाव पैदा करता है.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: पाकिस्तान तक पहुंची प्रेमानंद जी महाराज की प्रसिद्धि, मशहूर शायर ने तारीफ में पढ़ा यह शानदार शेर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version