Chaitra Navratri 2023: कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि? जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Chaitra Navratri 2023 Start Date: हिंदू पंचांग के अनुसार साल में चार नवरात्रि पड़ता है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती हैं. नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है.
By Bimla Kumari | March 20, 2023 12:53 PM
Chaitra Navratri 2023 Start Date: हिंदू पंचांग के अनुसार साल में चार नवरात्रि पड़ता है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती हैं. नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. साल 2023 में जल्द ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. नौ दिनों तक माता दुर्गा की देश भर में धूमधाम पूजा की जाती है, मां दुर्गा को सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है, साथ ही उनकी पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घर में नौ दिन अखंड ज्योत जलाते हैं पूजा करते हैं. नवरात्रि में कलश स्थापना का भी प्रमुख विधान माना गया है. ऐसे में इस साल नवरात्रि की शुरुआत कब से हो रही है, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है है? आइए विस्तार से इस बारे में जानते हैं-
पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहा है. ऐसे में इस साल 21 मार्च दिन मंगलवार को रात 10 बजकर 52 मिनट से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि प्रारंभ होगी और 22 मार्च के दिन बुधवार को रात 08 बजकर 20 मिनट पर इस तिथि का समापन होगा. उदयातिथि की मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 22 मार्च बुधवार से होगा.
22 मार्च को चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना होगी. इस दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 23 मिनट से सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक होगा. इस दिन घटस्थापना के लिए 1 घंटा 09 मिनट का शुभ मुहूर्त है.
इस साल राम नवमी 30 मार्च को यानी दिन गुरुवार को पड़ रहा है. इस दिन प्रभु श्रीराम का जन्म उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 29 मार्च को रात 09 बजकर 07 मिनट से लेकर 30 मार्च को रात 11 बजकर 30 मिनट रहेगा. राम नवमी की पूजा का मुहूर्त दिन में 11 बजकर 11 मिनट से दोपहर 01 बजकर 40 मिनट तक होगा.