Chana Dal Dhokla: कुछ नया करना है ट्राई? चना दाल से तैयार करें सॉफ्ट ढोकला
Chana Dal Dhokla: ढोकला एक टेस्टी डिश है. अगर आप ढोकला को नए अंदाज में बनाना चाहते हैं तो आप चना दाल ढोकला को ट्राई करें. आप इस रेसिपी को आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं चना दाल ढोकला की आसान रेसिपी.
By Sweta Vaidya | July 17, 2025 9:58 AM
Chana Dal Dhokla: ढोकला एक ऐसा नाश्ता है जिसका स्वाद मजेदार होता है. इस डिश को आमतौर पर बेसन से बनाया जाता है. लेकिन आप इसे अलग चीजों से तैयार कर सकते हैं जिससे आप एक नए स्वाद को भी एन्जॉय कर पाएंगे. सुबह का नाश्ता हो या शाम की भूख अगर आप कुछ ऐसी रेसिपी की तलाश में हैं जो टेस्टी के साथ हेल्दी भी है तो आप चना दाल से ढोकला बना सकते हैं.
चना दाल और चावल को 4 से 5 घंटे के लिए भिगो दें. फिर पानी को हटा दें और दाल और चावल को मिक्सी में डालें. इसमें आप हरी मिर्च और अदरक को डालकर पीस लें.
अब तैयार किए हुए पेस्ट को आप एक बाउल में निकाल लें. इसमें आप हल्दी और नमक को मिक्स करें. इसमें दही को भी मिक्स कर दें. अगर बैटर गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी डालें और इसे अच्छे तरीके से फेंट लें. अब इसमें आप ईनो डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब किसी थाली या मोल्ड को तेल से ग्रीस करें और इसमें बैटर को डालें
अब प्रीहीट किए गए स्टीमर में आप थाली को डालें और इसे आप 20 से 25 मिनट तक पकाएं. इसे चेक कर लें अगर ये पक जाए तो आप इसे निकाल लें और ठंडा होने दें और टुकड़ों में काट लें.
अब एक पैन में तेल गर्म करें, इसमें राई, तिल, करी पत्ता और कटी हुई हरी मिर्च को डालें. अब इसमें थोड़ा पानी, चीनी और नींबू रस को भी डालें. तैयार किए हुए तड़के को आप ढोकले के ऊपर डालें और फिर हरा धनिया डालकर इसे सजाएं.