Chana Dosa: सुबह के ब्रेकफास्ट में चाहिए कुछ नया? बनाएं ये टेस्टी चना डोसा
Chana Dosa: डोसा को आम तौर पर नाश्ते में बनाया जाता है. आमतौर पर डोसा को चावल और उड़द दाल से बनाया जाता है. आज इस आर्टिकल से जानते हैं चना से बनाया जाने वाला डोसा की रेसिपी. इसको आप चटनी के साथ सर्व करें.
By Sweta Vaidya | July 22, 2025 2:28 PM
Chana Dosa: छोले तो आपने चावल, भटूरे या फिर पूरी के साथ ट्राई जरूर किया होगा पर क्या आपने कभी काबुली चना से बने डोसा को चखा है. आप चना से डोसा आसानी से बना सकते हैं. ये डोसा स्वाद में लाजवाब होने के साथ पोषक तत्व से भरपूर है. ब्रेकफास्ट के लिए ये एक शानदार ऑप्शन है. इसका स्वाद बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आएगा. तो आइए जानते हैं चना डोसा बनाने की आसान विधि.
चना डोसा बनाने के लिए सबसे पहले आप काबुली चना को धोकर 7-8 घंटे या रातभर के लिए पानी में भिगो दें. अब आप चावल को भी धो लें और इसे और मेथी दाने को भिगो दें. अब इसे मिक्सी में डालें और इसमें अदरक और हरी मिर्च डालकर पीस लें. आपको इसे बारीक पीसना है.
आप इसे कुछ घंटे के लिए फर्मेंट होने के लिए ढककर रख दें. इसमें आप नमक को डालें.
अब आप एक तवे को गर्म करें और थोड़ा सा तेल इसमें डालकर फैलाएं. बैटर को चेक कर लें अगर ये ज्यादा गाढ़ा है तो आप इसमें पानी मिलाकर इसे सेट करें.
अब तवे के ऊपर बैटर को डालें और इसे फैला दें. इसे पकाएं और किनारों पर तेल डालें. जब डोसा पक जाए तब इसे आप फोल्ड करें और प्लेट में निकाल लें.
आपका चना डोसा तैयार है. इसे आप अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें और एन्जॉय करें.