Chana Fry Recipe: मसालेदार चना फ्राई की रेसिपी को करें ट्राई, स्वाद रह जाएगा याद
Chana Fry Recipe: चना से कई चीजों को बनाया जाता है. अगर आप शाम में स्नैक्स में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप चना फ्राई की रेसिपी को बना सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं इस रेसिपी को तैयार करने के तरीके के बारे में.
By Sweta Vaidya | July 13, 2025 12:02 PM
Chana Fry Recipe: शाम के टाइम में कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का मन है तो आप चना फ्राई रेसिपी को तैयार कर सकते हैं. चना का सेवन सेहत के लिए भी अच्छा होता है. मसालों के साथ चने का स्वाद बहुत अच्छा लगता है और ये खाने में सभी को पसंद आएगी. चना फ्राई एक ऐसी रेसिपी है जिसका स्वाद ऐसा है जिसे एक बार खाने के बाद आपको इसे बार-बार बनाने का मन करेगा. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं चना फ्राई रेसिपी बनाने की आसान विधि.
चना फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले आप काले चने को रातभर भिगो दें. अब चने को उबाल लें. उबले हुए चने से पानी को छान लें.
अब एक पैन को लें और इसमें आप बारीक कटा हुआ प्याज डालें. प्याज को सुनहरा होने तक फ्राई करें.
अब इसमें बारीक कटा हुआ अदरक और लहसुन पेस्ट डालकर इसे फ्राई कर लें. इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर, हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें. जब मसाला अच्छे से पक जाए और तेल छोड़ने लगे तब इसमें आप उबले हुए चने डाल दें.
चने को मसाले में अच्छे से मिक्स करें और कुछ देर के लिए मध्यम आंच पर पकाएं. अब गरम मसाला डालकर मिक्स करें.